[ad_1]
Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर सख्ती के लिए चर्चा में हैं, वे स्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली को खराब फॉर्म के कारण टेस्ट से संन्यास लेना पड़ा.

सौरव गांगुली को याद है जब कोच जॉन राइट ने वीरेंद्र सहवाग को मारा था मुक्का
हाइलाइट्स
- गौतम गंभीर टीम इंडिया में स्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं.
- रोहित और कोहली ने खराब फॉर्म के कारण टेस्ट से संन्यास लिया.
- कोच जॉन राइट ने वीरेंद्र सहवाग को ड्रेसिंग रूम में घूंसा मारा था.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को लेकर तरह तरह की खबरें आ रही है. उनकी सख्ती को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो टीम इंडिया में चलने वाले स्टार कल्चर को खत्म करने के पक्ष में हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली को खराब फॉर्म की वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोच गंभीर अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवाओं को सीनियर खिलाड़ियों पर तरजीह देने की बात करते रहे हैं. एक विदेशी कोच जॉन राइट का किस्सा मशहूर है जब उन्होंने आउट होकर लौटने पर वीरेंद्र सहवाग का कॉलर पकड़ लिया था.
भारतीय टीम में सख्त कोच की गिनती में अब गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ चुका है लेकिन वो कई मामले में अलग हैं. अनिल कुंबले को खिलाड़ियों पर सख्ती करने वाला कोच माना जाता है. उन्होंने हर एक खिलाड़ी के लिए समान नियम बनाए थे. सीनियर हो या जूनियर उनको प्रैक्टिस और वार्म अप में कोई छूट नहीं मिलती थी. विराट कोहली तब टीम के कप्तान थे और उनसे झड़प की खबरें सामने आने के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था.
विदेशी कोच ने सहवाग का पकड़ा था कॉलर
गेंदबाजों के अंदर खौफ भरने वाले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग किसी की नहीं सुनते थे. उनको सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली तक ने संभलकर बल्लेबाजी करने बोला था लेकिन वो इसे अनसुना कर देते थे. उनके वक्त भारतीय टीम के कोच ने भी ऐसा ही कुछ कहा था जिसे सहवाग नहीं माने. गुस्से में तमतमाए कोच जॉन राइट ने कॉलर पकड़ धक्का दे कर उनको घूंसा तक मार दिया था.
पू्र्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने सहवाग और जॉन राइट के बीच की घटना को बताय था. उन्होंने ड्रेसिंग रूम का एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि सहवाग को रिस्क उठाकर खेलने की आदत थी. पूर्व कोच जॉन राइट उनकी इस आदत से एक बार हद से ज्यादा नाराज हो गए थे.
गांगुली ने शेयर किया था सहवाग और कोच का किस्सा
गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था, हम श्रीलंका से मिले एक छोटे से लक्ष्य का एजबेस्टन में पीछा कर रहे थे. सीमिंग पिच पर हमारे सामने 209 रन का लक्ष्य था. मैं दूसरी छोर पर देख रहा था कैसे सहवाग हवा में बड़े बड़े शॉट लगा रहे थे. उन्होंने चौके छक्के लगाकर मैच को खत्म कर दिया था. जीत के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में गया और सबको बधाई देने लगा वहां पर पूरा तरह से सन्नाटा था.
मैं अनिल कुंबले के पास गया और पूछा क्या हुआ है. वो मुझे किनारे में ले गए और कहा जॉन राइट ने वीरेंद्र सहवाग को जोरदार मुक्का मारा है. मुक्का मारा है मतलब आप मजाक कर रहे हैं या सही में ऐसा हुआ. नहीं जब वीरेंद्र सहवाग ड्रेसिंग रूम में आए तो जॉन राइट ने उनका कॉलर पकड़ा और धक्का देकर कोने में दीवार की तरफ ले गए और कहा तुम भारत की तरफ से दोबारा कभी नहीं खेलोगे क्योंकि जो शॉट आपने खेला वो हमको मैच हरा सकता था.
अनिल कुंबले ने गांगुली को सुनाया था पूरा किस्सा
मैं जॉन के पास गया और पूछा क्या आपने सही में वीरेंद्र सहवाग को मुक्का मारा. उन्होंने कहा, हां मैंने ऐसा किया. मैंने पूछा क्या उसने आपको पलटकर मुक्का मारा. हम सभी इसके बाद टीम बस में जाकर बैठने लगे. सहवाग सबसे आखिर में बस पर चढ़े. मैंने उनको कहा आओ मेरे पास बैठो. मैने पूछा क्या जॉन राइट ने तुमको मुक्का मारा. सहवाग ने इस पर कहा अरे ठीक है ना ऐसा होता रहता है. मैंने एक खराब शॉट खेला था, वो गुस्सा थे और मुझे मुक्का मारा. उसके बाद हमने हाथ मिलाया और सबकुछ ठीक है.
हम जब होटल पहुंचे तो सचिन तेंदुलकर के पास जाकर मैने पूछा आपने सहवाग को मुक्का मारने वाली बात सुनी. उन्होंने कहा हां, देखा उस वक्त वहीं एक कोने में खड़े होकर अपनी चाय का मजा ले रहा था. कुछ नहीं कहा क्योंकि उन दोनों के यह मामला सुलझाना आता है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
[ad_2]
Source link