[ad_1]
Last Updated:
BCCI ने केवल उन खिलाड़ियों पर नकेल नहीं कसी है, जो सीजन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते थे. बोर्ड ने टूर्नामेंट में VIP कल्चर को पूरी तरह समाप्त करने की कोशिश की है. नए नियमों के तहत कि…और पढ़ें

विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी पर नकेल कसने की तैयारी में बीसीसीआई
हाइलाइट्स
- BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों पर सख्त नियम लागू किए.
- IPL में खिलाड़ियों के परिवार को ड्रेसिंग रूम में आने की अनुमति नहीं.
- IPL 2025 से पहले BCCI ने VIP कल्चर समाप्त करने की कोशिश की.
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी लीग में शुमार IPL में खेलने का सपना हर किसी का होता है दुनिया के तमाम बड़े नामी क्रिकेटर्स इस लीग में खेलने के लिए लालायित रहते है.खिलाड़ियों को भर भर के पैसे मिलते है पर ऐसे में खिलाड़ी अगर लीग को ठेंगे पर मारे, लीग से उपर अपने आपको समझने लगे तो फिर एक्शन तो होना ही है.
एक्शन हुआ वो भी जबरदस्त IPL 2025 अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि BCCI ने हैरी ब्रूक पर 2 साल का प्रतिबंध लगाकर सनसनी मचा दी है. इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने कुछ दिन पहले आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. अब नए नियमों के तहत बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया है. ये नया नियम आखिर है क्या, जिसने विदेशी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा रखे हैं. यहां आप उस नए नियम के बारे में सबकुछ जान लीजिए, नियम तोड़ने से पहले विदेशी खिलाड़ी 10 बार जरूर सोचेंगे.
BCCI ने चलाया हंटर
लगातार विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी से परेशान बीसीसीआई अचानक हरत में आ गया और उस नियम को अमलीजामा पहनाया जो मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने बनाए थे. उनमें से एक नियम कहता है कि, अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाता है और नीलामी में कोई टीम उसे खरीद लेती है. खरीदे जाने के बाद अगर यह खिलाड़ी सीजन शुरू होने से पहले खेलने से मना कर देता है. ऐसे में इस प्लेयर को IPL से 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और ना ही वह अगले 2 साल तक ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर करवा सकेगा. ब्रूक पर बैन से इस नियम को लेकर अलग अलग देशों में हड़कंप मच गया है और ज्यादातर खिलाड़ी इस बात से अब परेशान है कि आईपीएल नहीं मिला तो क्या होगा.
IPL में नए नियम में नो इंट्री
खिलाड़ियों के साथ साथ अब उनके परिवार से जुड़े लोगों के लिए भी इस बार नए नियम लागू किए जाएंगे. BCCI ने केवल उन खिलाड़ियों पर नकेल नहीं कसी है, जो सीजन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते थे. बोर्ड ने टूर्नामेंट में VIP कल्चर को पूरी तरह समाप्त करने की कोशिश की है. नए नियमों के तहत किसी भी खिलाड़ी के फैमिली मेंबर को ड्रेसिंग रूम में आने की इजाजत नहीं होगी. कोई मैच चल रहा हो या खिलाड़ी अभ्यास कर रहा हो, फैमिली मेंबर्स के ड्रेसिंग रूम में आने को लेकर बीसीसीआई बहुत सख्त है. इसके अलावा वही सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम में आ पाएगा, जिसे BCCI से मंजूरी मिलेगी. वहीं सभी खिलाड़ियों को टीम बस से मैदान में आना होगा. कुल मिलाकर एक बात साफ है कि बोर्ड ये समझ चुका है कि बिना हंटर चलाए ये विदेशी खिलाड़ी नहीं सुधरने वाले इसीलिए IPL 2025 शुरु होे से पहले बोर्ड ने संकेत दे दिए हैं.
New Delhi,Delhi
March 14, 2025, 10:18 IST
[ad_2]
Source link