[ad_1]
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने का समय बिल्कुल नजदीक आ गया है. यहां से जल्दी हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी. ट्रायल के बाद इस पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है. दिसंबर में सफल वैलिडेशन फ्लाइट के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है. इसके साथ ही साथ फ्लाइट शेड्यूलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो फरवरी से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एयरोनॉटिकल इनफॉरमेशन पब्लिकेशन का ड्राफ्ट नागरिक उद्यान महान निदेशालय को भेज दिया गया है. फ्लाइट शेड्यूलिंग फाइनल होते ही टिकट प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
वर्षों का इंतजार आने वाले अप्रैल में खत्म हो जाएगा. देश का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनकर तैयार हो रहा है. यहां से 17 अप्रैल 2025 से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. बता दें कि पहले दिन 30 फ्लाइट उड़ान भरेंगी. इसकी तैयारी भी तेजी के साथ शुरू कर दी गई है. दिन रात बचे हुए कार्य को पूरा किया जा रहा है. पहले और दूसरे चरण का कार्य लगभग लगभग पूरा हो गया है.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 14:23 IST
[ad_2]
Source link