[ad_1]
Last Updated:
विनोद कांबली की तबीयत और माली हालत ने सिर्फ खेलप्रेमियों नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी दुखी कर रखा है. कपिल देव से लेकर कई क्रिकेटर उनकी मदद के लिए सामने भी आए हैं.
नई दिल्ली. विनोद कांबली की तबीयत और माली हालत ने सिर्फ खेलप्रेमियों नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी दुखी कर रखा है. इन खिलाड़ियों में सिर्फ क्रिकेटर भी नहीं हैं. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी विनोद कांबली की हालत से दुखी हैं. सिंधु ने कहा, ‘उनकी हालत देखकर बहुत दुख हुआ. यह एक उदाहरण है. यह एक सबक है कि आपको मैनेज करना आना चाहिए. मैं इसको लेकर काफी सतर्क हूं.’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली तब से चर्चा में हैं जब से सचिन तेंदुलकर से मुलाकात का उनका वीडियो वायरल हुआ था. यह कोच रमाकांच आचरेकर से जुड़े एक कार्यक्रम का था, जिसमें
कांबली अपने बालसखा सचिन का हाथ पकड़कर उन्हें अपने पास खींच रहे थे. इसके कुछ दिन बाद विनोद कांबली की तबीयत और खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
पीवी सिंधु ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत के दौरान विनोद कांबली पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैंने विनोद कांबली का वीडियो देखा. यह जरूरी है कि आप समझदारी से चीजें मैनेज करें. आपको ऐसी चीजों पर निवेश करना होगा जो भविष्य में आपके लिए उपयोगी हो. आपको टैक्स भी भरना है और अपने पैसे का ख्याल रखना होगा. इसीलिए मैं कहती हूं कि फिजूलखर्ची मत करो.’
पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन शुरू होने से एक दिन पहले ये बातें कहीं. शादी के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही सिंधु ने मंगलवार को शानदार जीत भी दर्ज की. उन्होंने ताइवान की सुंग शुओ युन को 21-14, 22-20 से हराकर इंडिया ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
Delhi,Delhi,Delhi
January 14, 2025, 19:55 IST
[ad_2]
Source link