Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. विनोद खन्ना बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने विलेन बन इंडस्ट्री में कदम रखे और फिर बड़े-बड़े स्टार को साइडलाइन कर हीरो बन गए. उनका धमाकेदार अदाकारी देख, कई लोगों ने तो ये कहना तक शुरू कर दिया था कि अमिताभ बच्चन को कोई टक्कर देगा तो वो सिर्फ और सिर्फ विनोद खन्ना है. 1980 में उन्होंने एक जबरदस्त फिल्म दी, जिसमें जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने को मिला. फिल्म के एक्शन सीन, गानों और फिल्म की कहानी ने लोगों को सिनेमाघरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया. आलम ये था कि फिल्म के टिकट एडवांस बिकने शुरू हो गए थे. फिल्म कुछ दिन नहीं बल्कि 3 महीने तक हाउसफुल रही थी, लेकिन इस फिल्म के बाद अचानक से दिग्गज स्टार विनोद खन्ना ने ‘कुर्बानी’ दे दी.

विनोद खन्ना ऐसे एक्टर थे, जिनके पास पैसा, ग्लैमर और शोहरत की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने 1971 से 1982 को बीच लगभग 47 मल्टीस्टारर फिल्म में काम किया. इनमें ‘एक और एक ग्यारह’, ‘हेरा फेरी’, ‘खून पसीना’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘जमीर’, ‘परवरिश’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. कहा जाता है कि विनोद खन्ना जिस भी फिल्म में रहते थे, उसका बॉक्स ऑफिस पर हिट होना गारंटी माना जाता था.

1980 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

आज जिस फिल्म का बात कर रहे हैं वो फिल्म और कोई नहीं बल्कि साल 1980 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कुर्बानी’ है. फिल्म वह एक्टर फिरोज खान और एक्ट्रेस जीनत अमान के संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही सुपरस्टार का मोहभंग हो गया था.

अमिताभ ने ठुकराई, विनोद खन्ना की खुली किस्मत

20 जून 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ फिरोज खान के साथ जीनत अमान नजर आईं थी. आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, विनोद खन्ना के रोल के मेकर्स अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद ये विनोद खन्ना की झोली में जा गिरी और उस साल की ब्लॉकबस्टर बन गई.

इस फिल्म के प्रोड्यूस और डायरेक्ट दोनों फिरोज खान ने किया था. उन्होंने इस फिल्म को एक्टिंग भी की थी.

नोट गिनने के लिए रखनी पड़ी टीम

कहा जाता है कि जब फिल्म ‘कुर्बानी’ रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कहते हैं मुंबई में ही तीन महीने हाउसफुल चली थी. फिल्म की धुआंधार कमाई ने नोटों की बारिश कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नोट गिनने के लिए फिरोज खान ने एक टीम लगा दी थी. इस फिल्म को 1.55 करोड़ में फिरोज खान ने बनाया था और इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ और पूरे विश्व में 12 करोड़ से अधिक कमाई की थी.

 ब्लॉकबस्टर होते हुआ सिनेमा से मोहभंग

इस फिल्म के रिलीज होते अपने स्टारडम के पीक पर बैठे विनोद खन्ना ने अचानक अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े. उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहा और सबकुछ छोड़कर ओशो की शरण में चले गए थे और जब कुछ साल बाद वापस आए, तो लोगों का वो प्यार नहीं पा सके.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment