Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

विराट कोहली और रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न एक साथ मनाया, स्टंप निकालकर डांडिया भी खेला और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके बीच जो लगाव दिखा उसको देखकर तो यहीं लगा कि दोनों के बीच एक अलग सा रि…और पढ़ें

विराट और रोहित ने रचा अविश्वसनीय संयोग, ऐसा कैसे हो सकता है ?

रोहित- विराट के बीच कप्तानी के रिकॉर्ड में एक अजीब संयोग

नई दिल्ली.  खून के रिश्ते तो उपर वाला बनाता है पर दिल से रिश्ता आप खुद बनाते है जिस पर भी ईश्वर का आशीर्वाद रहता है. कुछ ऐसे ही रिश्तों का कनेक्शन इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्तों में देखने को मिलता है . कुछ समय पहले तक बाजार में इस बात को लेकर अफवाह बहुत गर्म थी कि दोनों के बीच में 36 का आंकड़ा है पर चैंपियंस ट्रॉफी ने सभी के आंखो से पर्दा हटा दिया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न एक साथ मनाया, स्टंप निकालकर डांडिया भी खेला और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके बीच जो लगाव दिखा उसको देखकर तो यहीं लगा कि दोनों के बीच एक अलग सा रिश्ता है जिसपर उपर वाले का आशीर्वाद है. इस बात पर तब और यकीन हो गया जब एक ऐसा आंकड़ा हाथ लगा जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि इन दोनों के बीच में कुछ ना कुछ कनेक्शन जरूर है

विराट और रोहित ने रचा अविश्वसनीय संयोग

चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनको सफेद बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कप्तान मानने लगे और ये हो भी क्यों ना. 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो या 2025 में चैंपियंस ट्राफी जीतना. पर हम जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे है वो आपको हैरान कर देगा. रोहित ने 56 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और 42 मैच जीते. अब जरा विराट के पहले 56 मैच के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो किंग कोहली ने भी 56 में से 42 मैच जीते . मजे की बात देखिए रोहित और विराट ने 12-12 मैच भी हारे और उनका जीत का प्रतिशत भी 77 के आस पास रहा . ये अविश्वसनीय संयोग बता रहा है कि दोनों के सितारे कितना मिलते है और आने वाले समय में ये जोड़ी क्या कमाल कर सकती है.

कोहली बतौर कप्तान 

पहले 56 मैच में कोहली और रोहित के रिकॉर्ड भले ही मेल खाते हो पर ओवर ऑल रिकॉर्ड में विराट अभी भी बहुत आगे खड़े है. आईसीसी की दो ट्रॉफी भले ही रोहित के नाम पर है पर वो जानते है बतौर कप्तान कोहली ने टीम को क्या दिया है. कोहली ने अपनी कप्तानी में 95 मैचों में से 65 में जीत दिलाई और 27 मों हार का सामना करना पड़ा और उनकी जीत का प्रतिशत 70 रहा. विराट भले ही कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत ना पाए हो पर हर हाल में जीतने की आदत, फिटनेस और गेंदबाजों के दमपर मैच जीतना जैसा टेंपलेट उन्होंने भारतीय क्रिकेट को दिया जिसका कुछ अंश रोहित की कप्तानी में देखा जा सकता है.

homecricket

विराट और रोहित ने रचा अविश्वसनीय संयोग, ऐसा कैसे हो सकता है ?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment