Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Virat Kohli created history इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स से मिली पहली हार का बदला विराट कोहली ने सूद समेत चुकता किया. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा, 67 बार 50+ स्कोर ब…और पढ़ें

विराट कोहली का प्रचंड रूप, बड़ी पारी खेल तोड़ा IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आईपीएल में बनाया एक और रिकॉर्ड

हाइलाइट्स

  • विराट ने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया.
  • कोहली ने 260 मैचों में 67 बार 50+ स्कोर बनाए.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लिए एक और टूर्नामेंट में उतरे विराट कोहली ने गजब का फॉर्म दिखाया है. पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करने वाली आरसीबी ने रविवार को मामला एकतरफा कर दिया. इसमें टीम की धारदार गेंदबाजी के बाद विराट की धांसू पारी ने सबसे अहम भूमिका अदा की. 6 विकेट पर पंजाब किंग्स ने 157 रन बनाया था. जवाब में आरसीबी ने महज 3 विकेट खोकर ओवर में जीत हासिल की. विराट कोहली ने मैच के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

पंजाब किंग्स की टीम ने एक दिन पहले शुक्रवार (18 अप्रैल) को बारिश से बाधित मुकाबले में 5 विकेट से आरसीबी को हराया था. पहले लीग मैच में मिला हार का बदला टीम ने सूद समेत चुकता किया. 18.5 ओवर में आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया. विराट कोहली ने 54 बॉल पर नाबाद 73 रन की पारी खेली और मैच के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.

आईपीएल में अपने 15 साल के सफर के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 184 मैच खेले और 66 बार 50+ स्कोर बनाए. जबकि कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 260 आईपीएल मैचों में 67 बार 50+ स्कोर बनाए हैं. पूर्व आरसीबी कप्तान ने रन चेज के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर 50 रन का आंकड़ा पार किया. यह ओवर मार्को जैनसन ने फेंका था.

रैंक खिलाड़ी टीम मैच 50+ स्कोर
1. विराट कोहली RCB 260 67
2. डेविड वार्नर DC, SRH 184 66
3. शिखर धवन DC/MI/HDC/SRH/PBKS 222 53
4. रोहित शर्मा Deccan Chargers, Mumbai Indians 263 45
5. केएल राहुल RCB/SRH/PBKS/LSG/DC 138 43

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली और वॉर्नर के बाद शिखर धवन (53), रोहित शर्मा (45), केएल राहुल (43) और एबी डिविलियर्स (43) का नाम आता है. कोहली ने 2008 में आरसीबी से जुड़ने के बाद से आईपीएल में 59 अर्धशतक और आठ शतक बनाए हैं. वह आईपीएल इतिहास में एक ही टीम के लिए सभी 18 सीजन खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया गया अर्धशतक इस साल आईपीएल में कोहली का चौथा अर्धशतक है. उन्होंने 22 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए, 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 67 रन बनाए और 13 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए.

homecricket

विराट कोहली का प्रचंड रूप, बड़ी पारी खेल तोड़ा IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment