[ad_1]
Last Updated:
Ranji Trophy 2025: विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. किंग कोहली 30 जनवरी से दिल्ली-रेलवे मैच में खेलते नजर आएंगे.
नई दिल्ली. विराट कोहली 13 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने को तैयार हैं. यह इंतजार 30 जनवरी को खत्म होगा, जब वे रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. दिल्ली में ही होने वाले इस मुकाबले के लिए विराट कोहली मंगलवार से अभ्यास शुरू करेंगे. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने यह जानकारी दी है. केएल राहुल का नाम भी कर्नाटक की रणजी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, उनके खेलने या ना खेलने के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की करारी शिकस्त के बाद सभी क्रिकेटरों के लिए घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की गाइडलाइंस के चलते ही रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल 23 जनवरी से खेले गए रणजी मुकाबलों में नजर आए थे. विराट कोहली तब गर्दन की चोट के कारण नहीं खेले थे. उन्होंने बीसीसीआई से मोहलत मांग ली थी. अब वे 30 जनवरी से होने वाले दिल्ली-रेलवे मैच में खेलेंगे. यह विराट कोहली का 2012 के बाद पहला रणजी मैच होगा. क्रिकइंफो के मुताबिक दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया है कि कोहली मंगलवार से टीम के साथ अभ्यास शुरू कर देंगे.
संजय बांगड़ के साथ शुरू की प्रैक्टिस
विराट कोहली के प्रैक्टिस के फोटो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देखे गए हैं. कोहली इन तस्वीरों में पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगड़ के साथ नजर आए हैं. 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के आखिरी ग्रुप मैच खेले जाने हैं. इन मैचों के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जानी है.
कर्नाटक की टीम में लौटे राहुल
केएल राहुल भी 30 जनवरी से रणजी मैच खेलते नजर आ सकते हैं. केएल राहुल को हरियाणा के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है. राहुल की वापसी से कर्नाटक की ताकत बढ़नी तय है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ रहे देवदत्त पड़िक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा भी कर्नाटक की टीम में शामिल किए गए हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 27, 2025, 15:12 IST
[ad_2]
Source link