[ad_1]
Last Updated:
विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 62 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ वह आईपीएल में सबसे अधिक 8 बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह वॉर्नर (7) के साथ थे.

विराट ने वॉर्नर को छोड़ा पीछे.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली आईपीएल में 8 बार 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
- कोहली ने 62 रन की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा.
- आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंची.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत मिली. मैच काफी रोमांचक रहा. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा अंत तक खड़े रहे लेकिन मैच नहीं जिता पाए. विराट कोहली ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने वह कर दिखाया जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था.
विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ 33 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी. इस पारी के साथ विराट कोहली अब डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए हैं. दरअसल, इससे पहले विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में कुल 7 बार 500 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था लेकिन कोहली अब सबसे अधिक 8 बार 500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने 8 बार 500 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है.
कौन जीतेगा आईपीएल 2025? सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, कहा- RCB और MI…
इस साल अनसोल्ड रहने वाले डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में कुल 7 बार 500 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया था. केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. जिन्होंने अब तक कुल 6 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, पिछले साल संन्यास की घोषणा करने वाले शिखर धवन 5 बार 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गई है और उनका प्लेआफ में प्रवेश लगभग तय हो गया है. प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई 11 मैचों में चार अंक लेकर आखिरी स्थान पर है. देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं. बता दें कि उन्होंने आज तक कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है.
[ad_2]
Source link