[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच विवादों में घिरता दिख रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोस्टांस से भिड़ंत हो गई. अब इसे लेकर विवाद खड़ा होता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तक इस पर बात कर चुके हैं और कोहली को जानबूझ कर धक्का मारने के लिए बुरा भला कहा. अगर मैच रेफरी ने इस घटना पर एक्शन लिया तो कोहली को कड़ी सजा मिल सकती है.
मेलबर्न टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की. डेब्यू कर रहे सैम कोस्टांस ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी फिफ्टी ठोक डाली. जब 19 साल का यह युवा जसब्रीत बुमराह जैसे धुरंधर को चौके लगा रहा था जब विराट कोहली ने उनको उकसाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्लेजिंग का तरीका आजमाया. 10वें ओवर के बाद विराट कोहली ने उनके सामने से गुजर रहे कोस्टांस को धक्का मारा. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई मामला उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने आकर सुलझाया.
विराट कोहली लेग साइड पर अपनी फील्डिंग पोजिशन पर खड़े थे और ओवर खत्म होने के बाद वो पोजिशन से हटकर गेंद को हाथ में लेकर पिच के पास आए. उधर से सैम कोस्टांस दूसरे छोर से वापस आ रहे थे. दोनों के बीच में कंधे से धक्कामुक्की हुई. इसके बाद से दोनों के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली.
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
[ad_2]
Source link