[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच आखिर को दो घंटे में गंवा दिया. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पांचवें दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल का आउट होना भारत के लिए हार का सबब बना. थर्ड अंपायर के विवादित फैसले ने भारतीय टीम को हार के करीब पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 पर खत्म हुई और जीत के लिए भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 155 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर इतना पक्का कर लिया है कि टीम अब 5 मैचों की इस सीरीज में हारेगी नहीं. भारत अगला मुकालबा जीतकर सीरीज बराबर कर सकता है.
आखिरी दिन का रोमांच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आखिरी दिन का खेल शुरू होते ही नाथन लायन का विकेट लेकर खत्म किया. जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 340 रन का लक्ष्य था और चर्चा इस बात की हो रही थी कि क्या हम जीत के लिए जाएंगे या मैच ड्रॉ कराना है. पहले सेशन के खेल में भारत ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया.
ऐसा लग रहा था ये दोनों बल्लेबाज भारत को धीरे धीरे जीत की तरफ ले जाएंगे. तीसरे सेशन का खेल शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने ट्रेविस हेड को गेंदबाजी देकर चाल चली जो कामयाब हुई. लालच में आकर पंत ने शॉट लगाया और विकेट गंवाया. इसके बाद रवींद्र जेडजा और फिर पिछली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी ने आउट हो गए.
“Yeh optical illusion hai.”#SunilGavaskar questions the 3rd umpire’s decision to overlook the Snicko technology. OUT or NOT OUT – what’s your take on #Jaiswal’s dismissal? #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 1 | FRI, 3rd JAN, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vnAEZN9SPw
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
[ad_2]
Source link