Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

BCCI revenue : इंडियन प्रीमियर लीग बीसीसीआई के लिए सोने की मुर्गी बन चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कुल आय का 59 प्रतिशत हिस्सा केवल IPL से आया है.

विराट कोहली बने IPL चैंपियन, BCCI पर हुई पैसों की बरिश, छप्परफाड़ कमाई!

, बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9,741.7 करोड़ रुपये की आय की, जिसमें से IPL से 5,761 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बीसीसीआई के लिए “सोने का अंडा देने वाली मुर्गी” बन गई है क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की तिजोरी लगातार भरती जा रही है. यह लीग दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग में गिना जाता है इसकी बढ़ती लोकप्रियता से बीसीसीआई की कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कुल आय का 59 प्रतिशत हिस्सा केवल IPL से आया है.

IPL एक फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट है जिसमें भारत और दुनिया भर के टॉप क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग लेती हैं, जो 2007 में शुरू हुई थी. द हिंदू बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेडिफ्यूजन के हवाले से, बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9,741.7 करोड़ रुपये की आय की, जिसमें से IPL से 5,761 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

विराट कोहली की आरसीबी ने जीता आईपीएल 2025 का खिताब.
बिजनेस इंडिपेंडेंट डायरेक्टर लॉयड मैथियास ने कहा, “बीसीसीआई ने 2007 में एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी खोजी – IPL जो अब बीसीसीआई का 100 प्रतिशत हिस्सा है. यह टूर्नामेंट सबसे बेहतरीन है और मीडिया अधिकार लगातार बढ़ रहे हैं. IPL यह भी सुनिश्चित करता है कि रणजी ट्रॉफी स्तर के खिलाड़ी को खेलने का मौका मिले. IPL की बढ़ती लोकप्रियता के साथ यह प्रोफिटेबल बना रहेगा.”

बीसीसीआई की गैर-IPL संपत्तियों से आय

रिपोर्ट के अनुसार, गैर-IPL मीडिया अधिकारों की बिक्री से 361 करोड़ रुपये की आय हुई जिसमें इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स शामिल हैं. रेडिफ्यूजन के प्रमुख संदीप गोयल के अनुसार, बोर्ड ने अभी तक अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं किया है, क्योंकि डोमेस्टिक टूर्नामेंट को कॉरपोरेट रूप से बढ़ाने की “बहुत ज्यादा संभावनाएं” हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी – भारत की टॉप घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट शामिल है.

गोयल ने कहा, “बीसीसीआई के पास रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, या सीके नायडू ट्रॉफी जैसे ट्रेडिशनल फॉर्मेट को कॉरपोरेट रूप से बढ़ाने की असीम संभावनाएं हैं, जिससे गैर-IPL आय बढ़ाई जा सके. बोर्ड के पास लगभग ₹30,000 करोड़ का रिजर्व है, जिससे सालाना ₹1,000 करोड़ का ब्याज आता है. ये आय न केवल स्थायी हैं, बल्कि बढ़ती प्रायोजन, मीडिया सौदों और मैच डे आय के कारण सालाना 10-12 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

विराट कोहली बने IPL चैंपियन, BCCI पर हुई पैसों की बरिश, छप्परफाड़ कमाई!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment