[ad_1]
Last Updated:
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच खेलने के साथ ही विराट कोहली खास मुकाम हासिल कर लेंगे. वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे खेले हैं. विराट ने अब तक अपने करियर में 399 …और पढ़ें

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में रचेंगे इतिहास
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहला मैच खेलने उतरते ही विराट कोहली एक ऐसा कमाल कर देंगे जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ये दिग्गज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरेगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के लिए अपनी सफलता के बाद RCB के कैंप में शामिल हो गए हैं. अब पहली आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
आईपीएल के नए सीजन में विराट कोहली रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे. उम्मीद थी कि वह आगामी सीजन में कप्तानी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रजत नए सीजन में अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे. विराट कोहली के पास टी20 में 400 का आंकड़ा छूने का मौका होगा. पहले मैच में उतरने के साथ ही वो इस खास मुकाम को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
विराट कोहली इतिहास रचने के लिए तैयार
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन अब टी20 क्रिकेट में इतिहास रचेंगे. जब वह KKR के खिलाफ RCB के लिए मैदान में उतरेंगे तो उनका नाम इतिहास की किताबों में दर्ज हो जाएगा. वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे खेले हैं. विराट ने अब तक अपने करियर में 399 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 125 टेस्ट और 302 वनडे मैच खेले हैं.
विराट ने अप्रैल 2007 में दिल्ली के लिए टी20 डेब्यू किया था. उन्हें आईपीएल के पहले एडिशन से पहले RCB ने प्लेयर ड्राफ्ट में चुना था. तब से वह इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं. विराट आईपीएल के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर एडिशन में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है.
400 टी20 खेलने वाले भारतीय
रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक दो भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 टी20 मैच खेले हैं. रोहित ने 448 टी20 मैच खेले हैं जबकि कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 12:54 IST
[ad_2]
Source link