[ad_1]
Last Updated:
हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी का जश्न फीका कर दिया. कोहली को आउट करते ही हिमांशु क्रिकेटजगत में जाना-पहचाना नाम हो गए हैं.
नई दिल्ली. विराट कोहली को आउट करते ही हिमांशु सांगवान क्रिकेटजगत में जाना-पहचाना नाम हो गए हैं. हिमांशु ने शुक्रवार को किंग कोहली को क्लीन बोल्ड कर रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी का जश्न फीका कर दिया. 12 साल बाद रणजी मैच खेल रहे कोहली सिर्फ 6 रन बना सके. मैच के बाद रेलवे के हिमांशु सांगवान ने बताया कि उनके पास विराट कोहली को आउट करने का प्लान पहले से था.
हिमांशु सांगवान ने दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले के दूसरे दिन खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने विराट को आउट करने के ANI के सवाल पर कहा, ‘ यह स्पेशल मोमेंट था. पूरा इंडिया उनसे इंस्पायर होता है. कोई शक नहीं कि मेरे लिए भी विराट का विकेट लेना स्पेशल मोमेंट था. यह सपना सच होने जैसा पल है.’
क्या कोई प्लान बनाकर आए थे या आप नॉर्मल गेंदबाजी कर रहे थे. इस सवाल पर हिमांशु सांगवान ने कहा, ‘यह नॉर्मल नहीं था. थोड़ी प्लानिंग थी. मैं 24-25 मैच खेल चुका हूं. मैं डिसीप्लीन से बॉलिंग करता हूं. यही प्लान भी था कि डिसीप्लीन रखेंगे. हमें पता था कि विराट इतने बड़े बैटर हैं. उन्हें स्ट्रोक खेलना पसंद है. इसलिए वे रुकेंगे नहीं तो अपने आप विकेट मिलेगा.’
#ViratKohli got bowled by Himanshu Sangwan in Ranji Trophy 2025 pic.twitter.com/1JSVaXA7LV
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 31, 2025
[ad_2]
Source link