[ad_1]
Last Updated:
Happy Retirement: विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को गले लगाया तो सोशल मीडिया पर Happy Retirement ट्रेंड होने लगा. कई यूजर्स ने भारतीय दिग्गज के संन्यास के कयास लगाने शुरू कर दिए.

विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को गले लगाया तो सोशल मीडिया पर Happy Retirement ट्रेंड होने लगा.
हाइलाइट्स
- कोहली ने जडेजा को गले लगाया तो ट्रेंड हुआ Happy Retirement.
- सोशल मीडिया पर लगने लगे ऑलराउंडर जडेजा के संन्यास के कयास.
- अश्विन और स्मिथ ने विराट से गले लगने के बाद किया था संन्यास का ऐलान.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें चलनी शुरू हो गई थीं. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, संन्यास की लिस्ट में और नाम जुड़ने लगे. कुछ लोग तो इसमें विराट कोहली का नाम भी जोड़ना चाह रहे थे. लेकिन असली खेल तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को गले लगाया. कोहली ने जैसे ही रवींद्र जडेजा को गले लगाया तो सोशल मीडिया पर Happy Retirement ट्रेंड होने लगा.
रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन दिए और एक विकेट भी लिया. उन्होंने टॉम लेथम को एलबीडब्ल्यू किया. जडेजा ने जब अपना स्पेल पूरा किया तो किंग कोहली ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी. क्रिकेटफैंस विराट द्वारा जडेजा को गले लगाने को पिछली कुछ घटनाओं से जोड़ रहे हैं.
क्रिकेटप्रेमी भूले नहीं होंगे कि रविचंद्रन अश्विन के संन्यास से पहले कोहली ने गले लगाया था. इसी तरह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कोहली ने मैच खत्म होने के बाद स्मिथ को गले लगाया था.
रवींद्र जडेजा अभी 36 साल के हैं. वे टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके जैसे बेहतरीन फील्डर उंगलियों में गिने जा सकते हैं. जडेजा बेहतरीन फॉर्म में भी हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि वे अभी संन्यास लेंगे. क्रिकेटफैंस ने जरूर इस बारे में कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. यही कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी इन खिलाड़ियों के संन्यास को जोड़ा जा रहा है.
रवींद्र जडेजा के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 80 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपने वनडे और टी20आई करियर की शुरुआत 2009 में की थी, जबकि पहला टेस्ट 2012 में खेला था.
Delhi,Delhi,Delhi
March 09, 2025, 19:41 IST
[ad_2]
Source link