[ad_1]
Last Updated:
Virat Kohli touches Mohammad Shami Mother Feet: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी.
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. विराट कोहली ने मोहम्…और पढ़ें

विराट कोहली शमी की मां से मिले. (Screengrab)
हाइलाइट्स
- विराट ने शमी की मां के पैर छूकर ट्रोलर्स को जवाब दिया.
- भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर दुबई में जश्न मनाया.
- 2013 के बाद भारतीय टीम ने फिर से चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया. साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में 12 साल बाद इस बड़े खिताब को जीतने के बाद टीम ने जश्न भी अपने ही अंदाज में मनाया. इसी बीच दुबई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने हर फैन का दिल छू लिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां सहित पूरा परिवार मैदान में था. विराट कोहली इस दौरान शमी की मां के पैर छूते हुए नजर आए. मां ने भी अपने इस दूसरे ‘बेटे’ को झट से गले लगा लिया.
यह तस्वीर उन ट्रोलर्स को विराट कोहली का करारा जवाब है, जो बात-बात पर मोहम्मद शमी जैसे देशभक्त क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर गलत वजह से खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कोहली इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अरशदीप सिंह को सिख होने की वजह से ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दे चुके हैं. रविवार रात को वाइट ब्लेजर में विराट कोहली ट्रॉफी उठाने हुए जश्न मनाने के बाद शमी के परिवार से मिले.
विराट ने शमी के परिवार संग खिंचवाई तस्वीर
विराट ने पहले शमी की मां अंजुम आरा के पैर छुए. इसके बाद पेसर की मां ने विराट को गले से लगा लिया. फिर फोटो सेशन शुरू हुआ. इस दौरान मोहम्मद शमी के बहन और भाई भी साथ में नजर आए. यह पूरा नजारा स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर जिस किसी ने भी इन तस्वीरों को देखा, वो खुद को विराट की तारीफ करने से रोक नहीं पाया. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो इस मुकाबले में विराट कोहली और मोहम्मद शमी दोनों ही फ्लॉप रहे. विराट महज एक रन ही बना पाए. वहीं मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी के दौरान नौ ओवरों में 8.20 की इकनोमी से 74 रन लुटवा दिए.
चैंपियंस ट्रॉफी में अनबीटन रही टीम इंडिया
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन जोड़े. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम पूरी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अनबीटन रही। वो एक भी मुकाबला नहीं हारे.
March 10, 2025, 07:01 IST
[ad_2]
Source link