[ad_1]
Last Updated:
चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही रोहित विराट और जडेजा ने टूर्नामेंट जिताने में अहम रोल निभाया हो पर बीसीसीआई उनको ईनाम देने के बजाए उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डमोशन की तैयारी देने के मूड में हैं. सूत्रो के अनुसार …और पढ़ें

विराट-रोहित-जडेजा को हो सकता है करोड़ों का नुकसान
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया हो और टीम को ट्रॉफी तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया हो पर इससे बीसीसीआई बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर सकता है.
बोर्ड इस बार कॉन्ट्रैक्ट में कई बदलाव करेगा. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान हो सकता है. रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं. लेकिन अब इनके ग्रेड को बदलकर ए किया जा सकता है.
रोहित-विराट जडेजा का ग्रेड हो कम !
वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित, कोहली और जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. बोर्ड के नियमों के मुताबिक ए प्लस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है, जो कि वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन रोहित, जडेजा और कोहली टी20 को अलविदा कह चुके हैं. लिहाजा इनके ग्रेड में बदलाव किया जा सकता है. इसका उन्हें नुकसान होगा.बोर्ड ग्रेड के हिसाब से ही सैलरी देती है. ऐसे में रोहित, कोहली और जडेजा को सैलरी में नुकसान हो सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों को कम से कम 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है. बीसीसीआई ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए देती है. जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना सैलरी देती है.
ए प्लस ग्रेड में हैं सिर्फ चार खिलाड़ी –
पुराने बीसीसीआई के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी हैं. रोहित, विराट और जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह समें शामिल हैं. अगर ग्रेड ए की बात करें तो इसमें फिलहाल छह खिलाड़ी शामिल हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन लिस्ट का हिस्सा हैं. ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ग्रेड बी का हिस्सा हैं. जिसमें से अश्विन का नाम अब हट जाएगा.
गिल-जायसवाल-पंत को हो सकता फायदा
मौजूदा समय में बुमराह के अलावा तीन खिलाड़ी ही ऐसे नजर आ रहें है जिनको तीनों फॉर्मेट में टीम में जगह मिल सकती है. शुभमन गिल जो वनडे टीम के उप कप्तान है साथ ही ऋषभ पंत जिनको भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और यशस्वी जायसवाल जो पिछले एक साल में हर फॉर्मेट में धूम मचा चुके है. इन तीनों ही खिलाड़ियों के A+ ग्रेड में जगह मिल सकती है. इन तीनों का प्रमोशन ये भी तय कर देगा कि बोर्ड और सेलेक्टर्स इनकी भूमिका को भविष्य में कैसे देख रहे हैं.
New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 15:52 IST
[ad_2]
Source link