Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Apoorva Makhija Controversy: अपूर्वा मखीजा को आईफा एम्बेसडर की सूची से हटा दिया गया है. विवादित कमेंट के बाद करणी सेना की धमकी के चलते राजस्थान टूरिज्म ने यह कदम उठाया.

विवादों में घिरीं अपूर्वा मखीजा को झटका, IIFA एंबेसडर लिस्ट से हटाई गई, राजस्थान टूरिज्म ने शूट किया कैंसिल

राजस्थान सरकार ने कैंसिल किया अपूर्वा का शूट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @the.rebel.kid)

हाइलाइट्स

  • अपूर्वा मखीजा को IIFA एंबेसडर लिस्ट से हटाया गया.
  • राजस्थान टूरिज्म ने अपूर्वा का शूट कैंसिल किया.
  • करणी सेना की धमकी के बाद यह कार्रवाई हुई.

मुंबई. कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहाबादिया और समय रैना के साथ विवादों में घिरी हुई हैं. अपूर्वा को ‘द रेबेल किड’ के नाम से भी जाना जाता है. अपूर्वा इंटरनेशल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स(आईफा) की ब्रांड एम्बेसडर थीं, लेकिन विवादों में घिरने के बाद से उन्हें हटा दिया गया है. आईफा अवॉर्ड्स राजस्थान के जयपुर में अगले महीने होने वाला है. यह डिसीजन कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में अपूर्वा मुखीजा भी थीं, जब रणवीर अल्लाहाबादिया ने पेरेंट्स सेक्स पर विवादित कमेंट किया था.

अपूर्वा मखीजा को आईफा के साथ-साथ राजस्थान टूरिज्म के कोलाबोरेशन में एक शूट भी करना था. लेकिन अब अपूर्वा का आईफा की एम्बसेडर लिस्ट से नाम हटा लिया गया है. राजस्थान टूरिज्म ने यह एक्शन लिया है. रिपोर्ट में राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए कहा गया है, “IIFA की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा का नाम IIFA एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है।.”

बयान में आगे कहा गया, “अब वह (अपूर्वा मखीजा) आधिकारिक तौर पर IIFA एंबेसडर की लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं.” बता दें यह कार्रवाई करणी सेना द्वारा धमकी दिए जाने के बाद की गई है. इस महीने के आखिरी में उदयपुर में IIFA शो से संबंधित अपूर्वा को शूटिंग करनी थी. करनी सेना ने इस शूटिंग को रोकने और इसका विरोध करने की धमकी दी थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करणी सेना ने कहा कि अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को न केवल विरोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि शारीरिक रूप से क्षति का भी सामना करना पड़ेगा. करणी सेना ने आगे चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्तियों का एयरपोर्ट पर ही बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा.

homeentertainment

विवादों में घिरीं अपूर्वा मखीजा को झटका, IIFA एंबेसडर लिस्ट से हटाई गई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment