[ad_1]
Last Updated:
Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि 12 जनवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. आज आप नौकरी में बदलाव भी कर सकतें है. साथ ही आपकी लव लाइफ भी आज खुशहाल रहेगी.
वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 12 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन मृगशिरा नक्षत्र और ब्रह्मा योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कई मायनों में बेहद अच्छा रहने वाला है. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि 12 जनवरी का दिन वृषभ राशि के जताको के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. आज आप नौकरी में बदलाव भी कर सकतें हैं. इसके अलावा आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा. इसके साथ ही आपकी आज आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी. आज के दिन आपको अपने खर्चे पर कंट्रोल भी रखना होगा.
लव लाइफ में आएगी खुशहाली
वहीं, बात वृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ की करें, तो आज के दिन आपके लव लाइफ में लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर ब्रेक भी लग सकता है. इसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ बैठकर बातचीत करनी होगी और उसे समय देना होगा, जिससे वह आपकी बातों को ठीक तरीके से समझ सकें.
काम में रहेगी व्यस्तता
इसके अलावा यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं, तो आज आप पूरे दिन अपने काम में व्यस्त रहेंगे. हालांकि इसका आपको सीधा फायदा भी मिलेगा. आज आप किसी नए डील को लेकर सोच विचार करने के बाद ही उसपर फाइनल डिसीजन न लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.आज आप अपने कार्यक्षेत्र पर जाने से पहले भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर जाएं. इससे आपके जीवन और बिजनेस की समस्याएं दूर होंगी.
नमक के सेवन से बचे
आज आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग ऑरेंज है.आज के दिन आप सूर्यास्त तक नमक का सेवन करने से बचें. इससे आपको भगवान सूर्य का आशीर्वाद मिलेगा.
[ad_2]
Source link