Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गिरिडीह के टुनटुन राय ने ऑनलाइन गेमिंग में 1.5 करोड़ रुपए और एक थार जीती. उन्होंने आईपीएल मैच में टीम बनाई और वैभव सुर्यवंशी को कप्तान चुना. वह नंबर वन रहे. टुनटुन राजस्थान में ड्राइवर का काम करते हैं.

वैभव सुर्यवंशी की धमाकेदार पारी, उधर बदल गई ‘टुनटुन’ की किस्मत,₹1.5 करोड़ जीते

टुनटुन राय

हाइलाइट्स

  • टुनटुन राय ने ऑनलाइन गेमिंग में 1.5 करोड़ और महिंद्रा थार जीती.
  • टुनटुन ने आईपीएल मैच में टीम बनाकर नंबर वन स्थान प्राप्त किया.
  • टुनटुन अब नया घर बनाएंगे और प्रोपर्टी में निवेश करेंगे.

गिरिडीह. ऑनलाइन गेमिंग का चलन देश में तेजी से बढ़ रहा है. इस पर हर दिन लाखों लोग खेलते हैं, लेकिन कुछ ही लोग हैं जो इसमें सफल हो पाते हैं. इसमें करोड़ों का ईनाम होता है. इसका मतलब है कि एक ही झटके में व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. ऐसा ही कुछ गिरिडीह के रहने वाले टुनटुन राय के साथ हुआ है. उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान टीम बनाई और वो नंबर वन रहे. ऑनलाइन गेमिंग के जरिए टुनटुन 1.5 करोड़ रुपए और एक थार जीते हैं. इस बात की चर्चा आसपास के एरिया में हो रही है.

टुनटुन राय गिरिडीह जिले रहने वाले हैं, अभी वो राजस्थान में प्रवासी मजदूर हैं और ड्राइवर का काम कर रहे हैं. टुनटुन ने 28 अप्रैल को हुए राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में एक ऑनलाइन एप पर टीम बनाई थी. इसमें उन्होंने राजस्थान के वैभव सुर्यवंशी को अपना कप्तान और गुजरात टीम के शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया था. इन दोनों के धमाकेदार परफॉर्मेंस की वजह से टुनटुन को 1307 अंक प्राप्त हुए. इसके बाद वो जीत गए. उन्होंने मात्र 49 रुपए लगाकर 1.5 करोड़ की राशि और एक महिंद्रा थार जीती है. इसकी चर्चा आसपास के लोग कर रहे हैं. टुनटुन पिछले तीन साल से ऑनलाइन गेमिंग एप पर टीम बनाने का काम कर रहे हैं.

लोकल18 से बात करते हुए टुनटुन राय ने इस जीत पर कहा कि बहुत खुशी हो रही है. काफी सालों की मेहनत रंग लाई है. घर वाले काफी खुश हैं लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. अब उनको काम करने के लिए दूसरे राज्य में भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस पैसे से वो नया घर बनाएंगे. कुछ पैसा बैंक में फिक्स कर देंगे. इसके साथ ही घर की प्रोपर्टी में भी निवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम सबके लिए अच्छा नहीं है. अगर आपको जानकारी है तभी खेलें, नहीं तो पैसे डूब सकते हैं.

homejharkhand

वैभव सुर्यवंशी की धमाकेदार पारी, उधर बदल गई ‘टुनटुन’ की किस्मत,₹1.5 करोड़ जीते

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment