Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ग्रेग चैपल ने बीसीसीआई को युवा सितारों के साथ पिछली गलतियों को न दोहराने की चेतावनी दी है. उन्होंने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को शुरुआती दबाव और हाइप से बचाने का आग्रह किया. ताकि इस युवा खिलाड़ी को सही तरीके से…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी का हाल कहीं पृथ्वी शॉ और कांबली जैसा न हो जाए, दिग्गज को चिंता

ग्रेग चैपल ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बीसीसीआई को किया आगाह.

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल में शतक जड़ने के बाद चारों ओर चर्चा हो रही है. दिग्गज इस 14 साल के होनहार बल्लेबाज की तारीफ करते नहीं थक रहे. बेहद कम उम्र में वैभव वर्ल्ड क्रिकेट में छा जाने को तैयार हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को चेताया है कि वो इस खिलाड़ी का सही से ध्यान रखे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर चैपल ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि वो वैभव सूर्यवंशी को दिग्गज सचिन तेंदुलकर की तरह संभालकर रखे. चैपल को इस बात का डर है कि कहीं ये युवा अपनी राह से न भटक जाए और उसका भी हश्र विनोद कांबली और पृथ्वी शॉ की तरह हो जाए. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के अपने तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़कर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं.

ग्रेग चैपल (Greg Chappell) को इस बात की चिंता है कि अगर वैभव जैसे असाधारण प्रतिभा को सही से देख भाल नहीं किया गया तो उनका करियर भी टीम इंडिया के पूर्व ओपनर विनोद कांबली (Vinod Kambli) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तरह बर्बाद हो जाएगा. विनोद कांबली को शुरुआत में सचिन से भी प्रतिभावान क्रिकेटर माना जा रहा था लेकिन बाहरी चकाचौंध में वह खो गए और उनका सफल करियर पटरी से उतर गया. 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे पृथ्वी शॉ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू के बाद पृथ्वी भी अपनी राह से भटक गए और जल्दी ही वो टीम से बाहर हो गए.

आरसीबी-सीएसके मैच पर बारिश का साया, मुकाबला रद्द होने पर कौन रहेगा फायदे में और किसका होगा नुकसान, जानिए पूरा गणित

मुंबई इंडियंस के 81 पर्सेंट, तो केकेआर के 8% आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के हैं चांस, आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच से पहले सभी 10 टीमों के जानिए सिनेरियो

ग्रेग चैपल को सता रही ये चिंता
ग्रेग चैपल ने ईएसपीएन क्रिक इंफो में अपने कॉलम में लिखा, ‘ सचिन तेंदुलकर ने किशोरावस्था में सिर्फ़ प्रतिभा के कारण ही सफलता नहीं पाई, बल्कि एक मज़बूत सपोर्ट सिस्टम की वजह से भी वो सफल रहे. शांत स्वभाव, चालाक कोच, एक फैमिली जिसने उन्हें बाहरी दुनिया के सर्कस बनने से बचाया. दूसरी ओर, विनोद कांबली जो उतने ही प्रतिभाशाली और शायद ज्यादा तेजतर्रार थे, प्रसिद्धि और अनुशासन के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. उनका पतन उनके उत्थान जितना ही नाटकीय था. पृथ्वी शॉ एक और वंडरकिड खिलाड़ी हैं जो जल्दी ही गिर गए. लेकिन फिर भी वो शिखर पर वापस जाने का रास्ता खोज सकते हैं.’

राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. और उन्हें 2025 सीजन में कप्तान संजू सैमसन की जगह चोटिल होने के बाद डेब्यू करने का मौका दिया गया. हाल ही में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने उन्हें जीरो के स्कोर पर आउट किया था. वह शतक जड़ने के बाद अगली पारी में शून्य पर आउट होने वाले ओवरऑल छठे खिलाड़ी हैं.

‘प्रतिभा को छुपाकर नहीं रखा जा सकता’
ग्रेग चैपल ने लिखा, ‘क्रिकेटिंग इकोसिस्टम, बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी, मेंटर और मीडिया का फर्ज बनता है कि वे वैभव सूर्यवंशी को संभालें. प्रतिभा को छुपाकर नहीं रखा जा सकता लेकिन उसे एक बफर जरूर प्रदान किया जा सकता है. इसका अच्छे से मार्गदर्शन किया जाना चाहिए न कि महिमामंडन.’ वैभव की प्रतिभा को देखकर लोग अब उन्हें जल्द टीम इंडिया में देखना चाहते हैं. वैभव पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं.

homecricket

वैभव सूर्यवंशी का हाल कहीं पृथ्वी शॉ और कांबली जैसा न हो जाए, दिग्गज को चिंता

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment