Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईपीएल 2025 में एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक मार दिया. इस पर बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. उनकी भ…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी के शतक से चौंका बॉलीवुड, विक्की कौशल-प्रीति जिंटा हुए मुरीद, विवेक ओबेरॉय ने दिया लाइफ का ज्ञान

वैभव सूर्यवंशी को सेलेब्स ने दी बधाइयां.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक मारा.
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने वैभव की जमकर तारीफ की.
  • राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हराया.

मुंबई. राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बनाकर, वह IPL में सबसे तेज और सबसे कम उम्र के भारतीय शतकवीर बन गए हैं. उनके इस अद्भुत प्रदर्शन के बाद विक्की कौशल, अर्जुन कपूर और प्रीति जिंटा समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की है. सेलेब्स ने वैभव को भारतीय क्रिकेट का उज्जवल भविष्य बताया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने खुशी जताई. एक्स पर लिखा, “वाह !!! वैभव सूर्यवंशी. क्या अद्भुत प्रतिभा. इस 14 साल के बच्चे का 35 गेंदों में शतक देखना रोमांचक था. इस साल का IPL शानदार है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है. हैशटैग सेंचुरी, हैशटैग आईपीएल 2025 और हैशटैग वैभव सूर्यवंशी.”

Preity zinta

प्रीति जिंटा का पोस्ट. (फोटो साभारः एक्स)

विवेक ओबेरॉय ने भी इस यंग क्रिकेटर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, “बूम! वैभव सूर्यवंशी. दूसरा सबसे तेज IPL शतक. इस राजस्थान रॉयल्स के बच्चे ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. शतक बहुत तेजी से. यह साबित करता है कि आपके सपने को किसी परमिशन या बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. तो, चाहे आपका खेल जो भी हो, आपका मंच जो भी हो, इस नाम को याद रखें. इस पल को याद रखें. अपना खुद का इतिहास बनाएं.”

vivek oberoi Post

विवेक ओबेरॉय का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

विक्की कौशल-अर्जुन कपूर ने दी बधाई

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर वैभव सूर्यवंशी की सराहना करेत हुए स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “एक युग के लिए एक पारी! बहुत सम्मान, वैभव सूर्यवंशी.” वहीं, अर्जुन कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सलाम, यंग प्लेयर!!! अविश्वसनीय!!! एक 14 साल का बच्चा सपना जी रहा है… वैभव सूर्यवंशी.”

vicky kaushal-

विक्की कौशल का पोस्ट.

वैभव सूर्यवंशी की बदौलत जीती राजस्थान रॉयल्स

वैभव की शानदार पारी की बदौलत, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया. सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों और भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्साह की बाढ़ आ गई है. नेटिज़न्स वैभव की इस अद्भुत उपलब्धि को देश भर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का क्षण मान रहे हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में, वैभव सूर्यवंशी ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती, और ऐसे प्रदर्शन के साथ, वह भारतीय क्रिकेट में एक जाना-पहचाना नाम बनने की राह पर हैं.

homeentertainment

वैभव के शतक से बॉलीवुड हैरान, विक्की-प्रीति हुए मुरीद, विवेक ने दिया ज्ञान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment