Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi innings in 2nd Youth Test Against England U19: 14 साल के वैभव इंग्लैंड के दौरे पर हैं. वह इंडिया अंडर 19 के लिए इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ सीरीज का अंतिम यूथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. दूसरे टेस्…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में खेल रहे थे टी20 वाली पारी, तभी टूट गया दिलवैभव सूर्यवंशी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाकर हुए आउट.

हाइलाइट्स

  • वैभव ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए
  • सूर्यवंशी ने इस दौरान 2 छक्के लगाए
  • वैभव ने टी20 वाली पारी टेस्ट में खेली

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शुरुआत धुआंधार की. टेस्ट में वैभव टी20 स्टाइल में बैटिंग कर रहे थे. लगा कि वैभव आज कुछ अलग सोचकर क्रीज पर उतरे हैं. लेकिन वह अपना जादू पूरा दिखा पाते इससे पहले उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. वैभव से इस टेस्ट मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन पहली पारी में उन्होंने निराश किया. वैभव की बैटिंग को देखकर हर कोई हैरान है. वह टेस्ट में भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं .

इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 टीम चेम्सफोर्ड में दूसरे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 309 रन बनाए. एकांश सिंह ने सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 155 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली. इसके बाद भारत की ओर से पारी की शुरुआत आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने की. वैभव ने पहली ही गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया. उन्होंने 14 गेंदों पर 20 रन ठोक डाले जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. वैभव पेसर एलेक्स ग्रीन को निशाने पर लिया. उन्होंने भारतीय पारी के छठे ओवर की पहली ही गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. फिर अगली ही गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह मल्होत्रा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

भारत को पहला झटका 37 के कुल स्कोर पर लगा. इस मुकाबले में लगातार बारिश खलल डाल रही है. इंग्लैंड की पहली पारी में भी बारिश ने कई बार खेल को रोके.भारतीय पारी में भी बारिश की वजह से कई बार खेला रूका. इससे पहले वैभव ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल था.

वैभव करियर का चौथा टेस्ट खेल रहे हैं

वैभव सूर्यवंशी अपने करियर का चौथा यूथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कयिा था. तब उन्होंने शतकीय पारी खेलकर खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने 14 साल की उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वैभव टेस्ट सीरीज में अपनी स्पिन गेंदबाज से 2 विकेट भी लिए हैं. वैभव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपनी नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं. उनकी नेटवर्थ बढ़कर लगभग 2 करोड़ हो चुकी है. उन्हें इंग्लैंड में एक मैच खेलने के बीसीसीआई की ओर से 20 हजार रुपये मिल रहे हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी टेस्ट में खेल रहे थे टी20 वाली पारी, तभी टूट गया दिल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment