[ad_1]
ये ऐप पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड है और सीधे एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ब्लूटूथ के जरिए काम करता है. खास बात ये है कि इसमें न तो इंटरनेट की जरूरत होती है, न सर्वर की, और न ही मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी की.
हालांकि, डोर्सी का कहना है कि उनके ऐप में ज्यादा दूरी तक काम करने की क्षमता है. ये ऐप आसपास मौजूद दूसरे लोगों की डिवाइस के जरिए मैसेज को आगे बढ़ाता है, जिससे इसकी रेंज बढ़कर करीब 300 मीटर (या 984 फीट) तक हो जाती है.
इस ऐप में पासवर्ड से सिक्योर ग्रुप चैट (जिसे ‘रूम्स’ कहा गया है) की सुविधा भी है. इसके अलावा, ये ‘स्टोर एंड फॉरवर्ड’ नाम की टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिससे अगर कोई यूज़र ऑफलाइन हो तो भी उसे मैसेज बाद में मिल सकता है. बताया गया है कि आने वाले अपडेट्स में WiFi Direct फीचर भी जोड़ा जाएगा, जिससे ऐप की स्पीड और रेंज और बेहतर हो जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ Bitchat पूरी तरह से peer-to-peer यानी कि डिवाइस से डिवाइस पर काम करता है. इसमें न तो कोई अकाउंट बनाना पड़ता है, न कोई पहचान (जैसे नंबर या ईमेल) दी जाती है, और न ही कोई डेटा इकट्ठा किया जाता है. डोर्सी ने बताया कि इस ऐप का बीटा वर्जन अब TestFlight पर उपलब्ध है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे स्टेबल वर्जन में सभी के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा.
[ad_2]
Source link