Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेज हुई हैं, जिन्होंने आर्ट सिनेमा और कमर्शियल सिनेमा में बराबर पॉपुलैरिटी हासिल की. स्मिता पाटिल ऐसी ही एक्ट्रेस हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र समेत कई बड़े सुपरस्टार संग कमर्शियल फिल्मों में काम करने वाली स्मिता ने आर्ट सिनेमा में काम किया.

वो एक्ट्रेस जिसने अमिताभ-धर्मेंद्र संग दी हिट, समाज के लिए बनी आईना बनी ये 4 फिल्में, 2 तो हुईं ब्लॉकबस्टर

स्मिता पाटिल ने भले ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन एक्ट्रेस की फिल्में आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. यहां हम आपको उनकी 6 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिसने समाज को आईना दिखाने का काम किया. महिलाओं के सशक्तिकरण की वकालता की. साथ ही दो कमर्शियल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मिथुन संग काम किया.

Smita Patil film

स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन संग साल 1982 में आई फिल्म ‘शक्ति’ में काम किया. फिल्म में दिलीप कुमार भी थे. फिल्म कमर्शियल हिट हुई थी. फिल्म के लिए दिलीप कुमार ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर जीता था. शक्ति ने बेस्ट फिल्म और सलीम जावेद ने बेस्ट स्क्रीन प्ले का फिल्मफेयर जीता था.

Smita Patil films

साल 1985 में आई गुलामी में उन्होंने धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, अनीता राज, रीना रॉय के साथ काम किया. फिल्म में राजस्थान में कास्ट सिस्टम और जमींदारी प्रथा को दिखाया गया. फिल्म को क्रिटिकली पसंद किया गया.

Smita Patil films

1977 में स्मिता पाटिल की फिल्म ‘भूमिका’ आई थी, जिसमें उन्होंने महिला के जिंदगी के संघर्षों के बारे में दिखाया. फिल्म में स्मिता ने ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जो परिवार चलाने के लिए एक्टिंग शुरू करती है लेकिन उसका पति ही उनके रास्ते का पत्थर बन जाता है. फिल्म ने उस समय में भी महिला अधिकारों को उजागर किया. फिल्म में स्मिता पाटिल की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

Smita Patil films

उन्होंने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया था, जो एक शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल होती है. एक्ट्रेस फिल्म में साइड रोल में थी, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग सबसे लाजवाब थी. बताया जाता है कि फिल्म महेश भट्ट और अभिनेत्री परवीन बाबी के रिश्ते को दिखाती है.

Smita Patil films

<br />उनकी ‘बाजार’ फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पैसों के लिए लड़कियों को बेच दिया जाता है. लड़कियों की खरीद-फरोख्त दुल्हन के नाम पर होती थी. इसी कुप्रथा पर स्मिता पाटिल की फिल्म ने सबका दिल जीता था. उन्होंने फिल्म में नजमा नाम की लड़की का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह और सुप्रिया पाठक भी थे.

Smita Patil films

1983 में स्मिता पाटिल की फिल्म ‘अर्ध सत्य’ आई थी, जिसने पर्दे पर कमाल कर दिया था. फिल्म पुलिस और सरकारी विभागों में फैली भ्रष्ट व्यवस्था पर बनी थी. फिल्म में स्मिता के अलावा नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और सदाशिव अमरापुरकर जैसे बड़े चेहरे मौजूद थे.

Smita Patil films-

स्मिता पाटिल की फिल्म ‘मिर्च मसाला’ साल 1987 में आई थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी महिलाओं को शिक्षा पर जोर देती है, जिसमें मिर्च के कारखाने में काम करने वाली स्मिता पाटिल महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज उठाती हैं और महिला शिक्षा पर जोर देती हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

इस हीरोइन वने अमिताभ-धर्मेंद्र संग दी हिट, समाज के लिए बनी आईना बनी ये 4 मूवीज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment