[ad_1]
Last Updated:
मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र को जानबूझकर इग्नोर किया था ताकि उनकी इज्जत बरकरार रहे. उन्होंने कई फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम किया है. 68 साल के मुकेश ऋषि का ये किस्सा दिलचस्प है.

हाइलाइट्स
- मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र को जानबूझकर इग्नोर किया था.
- धर्मेंद्र के पैरों में गिरकर मांगी माफी.
- मुकेश ऋषि ने कई फिल्मों में धर्मेंद्र संग काम किया.
वैसे तो बॉलीवुड में कई खूंखार विलेन हुए, मगर एक विलेन ऐसा है जिसने धर्मेंद्र के साथ पंगा लिया था. ये कोई और नहीं बल्कि मुकेश ऋषि हैं जिन्होंने ‘गुंडा’ के ‘बुल्ला’, ‘जुड़वा’ के ‘रत्नलाल टाइगर’, ‘सूर्यवंशम’ के ‘देशराज ठाकुर’, ‘बंधन’ के ‘गजेंद्र’ से लेकर ‘घातक’ में ‘जीना’ जैसी फिल्मों में क्रूर विलेन का रोल प्ले किया. मगर एक बार उन्होंने जानबूझकर धर्मेंद्र को इग्नोर किया था. जिसके बाद सब हैरान थे कि आखिर जमाने के सुपरस्टार को कोई नखरा कैसे दिखा सकता है. फिर बाद में खुद मुकेश ऋषि ने इसके पीछे की सच्चाई बताई थी.
मुकेश ऋषि ने इस किस्सा को सच बताया था. उन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने धर्मेंद्र को सेट पर देख लिया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक्टर को इग्नोर किया था. इसके पीछे की एक ठोस वजह भी थी. जिसे उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया था. तो चलिए 68 साल के हो चुके मुकेश ऋषि के बर्थडे पर ये किस्सा बताते हैं. जोकि साल 1992 में आई फिल्म हमला से जुड़ा था.
किया बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम
इंडियन सिनेमा में मुकेश ऋषि का काफी नाम है. उन्होंने अमिताभ बच्चन, सनी देओल, धर्मेंद्र, आमिर खान से लेकर मिथुन चक्रवर्ती संग काम किया था. रेडियो नशा को दिए इंरव्यू में मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि आखिर उन्होंने इग्नोर करने की भूल क्यों की थी.
धर्मेंद्र को मुकेश ऋषि ने किया था इग्नोर
मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र के साथ पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, “ धर्मेंद्र मेरे लिए बहुत बड़े शख्स रहे हैं. जिनके पोस्टर मेरी अलमारी में होते थे. तो जब मैं उनके साथ काम कर रहा था और पहला शूट था तो धर्मेंद्र जी सेट पर आए. मुझे भी पता था कि वो वहीं सेट पर है. लेकिन मैं उनसे मिलने नहीं गया. मैंने पहले अपनी लाइनें शुरू की. फिर मैं सेट पर गया और फिर वो शूट पूरा हुआ.”
क्यों किया था इग्नोर
उन्होंने आगे बताया कि “ जब जल्द ही शूट कंप्लीट हो गया तो मैं धर्मेंद्र जी के पैरों में गिर गया. मैंने ये सब इसलिए किया क्योंकि अगर मैं उनसे शूट से पहले मिल लेता तो मैं उस रिस्पेक्ट से बाहर नहीं आ पाता. क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. तो मैंने सोचा कि पहले सीन पूरा हो जाए तो ही मिलूंगा.”
साथ में किया काम
मुकेश ऋषि और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों के लिए साथ में काम किया है. दोनों की पहली फिल्म थी हमला (1992) जिसमें अनिल कपूर भी थे. फिर मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र के साथ जीओ शान से (1997), , Zul O Situm (1998), Nyaydaata (1999), और लौह पुरुष (1999) जैसी फिल्मों में साथ में काम किया.
[ad_2]
Source link