[ad_1]
Last Updated:
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन ली. उन्होंने डेथ ओवर्स में दो ओवर डाले जिसमें 7 रन देकरी 3 विकेट निकाले. आरसीबी के लिए यही लम्हा उसके लिए टर्निंग प्वॉइंट रहा. हेजलवुड की शानदार गे…और पढ़ें

कोच ने हेजलवुड की गेंदबाजी की जमकर सराहना की.
हाइलाइट्स
- हेजलवुड ने डेथ ओवर्स में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया
- आरसीबी के हेड कोच ने एंडी फ्लावर ने हेजलवुड को वर्ल्ड क्लास बॉलर बताया
- हेजलवुड ने डेथ ओवर्स में 12 गेंदों पर 7 रन देकर 3 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे हैं. इस तेज गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेथ ओवर में कातिलाना गेंदबाजी कर गेम को चेंज कर दिया. हेजलवुड ने डेथ ओवर में 12 गेंदें फेंके जिसमें 7 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. जिसके बाद आरसीबी ने मुकाबले में पकड़ बना ली और सीजन की छठी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए. हेजलवुड की बेहतरीन गेंदबाजी से आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर बहुत खुश हैं. फ्लावर ने कहा कि हेजलवुड ने दिखा दिया कि वो किस स्तर के गेंदबाज हैं.कोच ने कहा कि उनका ये महारथी दबाव के क्षणों में बिखरने की बजाए निखर जाता है. उसे पता है कि किसी विशेष समय पर कौन सी गेंद फेंकनी है.
आखिरी ओवरों में जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर चार मैचों में पहली जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने अपने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ सात रन खर्च कर चार विकेट लिए. उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार सफलता हासिल की. आरसीबी ने नौ मैचों में छठी जीत दर्ज की. फ्लावर ने कहा, ‘मैं शायद उनके आखिरी दोनों ओवरों की बात करूंगा क्योंकि उनके दो ओवरों में सात रन गए और उन्होंने तीन विकेट लिए. उन दोनों ओवरों में उस खिलाड़ी का स्तर दिखा.’
‘की हाल चाल निहाल’… वढेरा हुए हक्का बक्का, बोले- मुझे उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम याद होगा
‘जोश हेजलवुड विश्व स्तरीय गेंदबाज है’
उन्होंने कहा, ‘वह कमाल का गेंदबाज है, वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है. उसके पास किसी भी प्रारूप में दबाव झेलने की क्षमता है. मुझे पता है कि उसे एक ही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन उसके पास हर तरह की गेंदबाजी करने की क्षमता है.’ जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उसने यॉर्कर, वाइड यॉर्कर और धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया. उसे पता है कि कब किस तरह की गेंदबाजी करनी है.’ फ्लावर ने कहा कि तीन अलग-अलग तरह की तेज गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत है.
‘भुवनेश्वर और यश दयाल ने भी आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की’
बकौल एंडी फ्लावर, ‘मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) इस सत्र में शानदार रहे हैं और यश (दयाल) ने आज (गुरुवार) आखिरी ओवर में फिर से शानदार प्रदर्शन किया.उन्होंने दबाव में शानदार रहे है.’ फ्लावर ने इसके साथ ही दिग्गज विराट कोहली (42 गेंद में 70) और वामहस्त बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (27 गेंद में 50) की भी तारीफ की। इन दोनों की 95 रन की साझेदारी से टीम 205 रन बनाने में सफल रही. आरसीबी के मुख्य कोच ने कहा, ‘देव पडीक्कल ने बिना किसी जोखिम के 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर कमाल की पारी खेली. हम विराट (कोहली) के बारे में बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन 42 गेंदों पर उनकी 70 रन की पारी और देव के साथ उनकी साझेदारी ने हमें वास्तव में एक ऐसी पिच पर एक मंच दिया जो इतनी आसान नहीं थी.’
[ad_2]
Source link