[ad_1]
Last Updated:
कमल हासन और त्रिषा कृष्णन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग लाइफ में बिजी हैं जिसका दोनों स्टार जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच अभिनेता ने अपनी को-स्टार के साथ बनाना रिमार्क्स किया है जिसे लोग अलग- अलग तरह …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- कमल हासन अपने एक मजाक को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं
- अभिनेत्री तृषा कृष्णन को लेकर अभिनेता ने किया मजाक
- दोनों स्टार आने वाली फिल्म ठग लाइफ में साथ आएंगे
नई दिल्लीः कमल हासन, त्रिशा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ठग लाइफ को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इसी बीच वे कुछ हंसी- मजाक वाली बातें भी कर देते हैं जिसे लोग अलग- अलग तरह से लेते हैं. हाल ही में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान, कमल और त्रिशा के बीच हल्की-फुल्की बातचीत ने नेटिजंस से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोग अभिनेता को ट्रोल कर रहे हैं तो तमाम ने उनके मजाक वाली लाइन को फनी अंदाज में ही लिया.
कमल हासन का बनाना कमेंट
मीडिया से बातचीत के दौरान, त्रिशा से उनके पसंदीदा भोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे वे सभी खाना पसंद है, लेकिन मुझे उबला हुआ केला अधिक पसंद है. इसे क्या कहते हैं?’ वो पजम पोरी का जिक्र कर रही थी, जो एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय केला फ्रिटर है. तभी कमल ने तुरंत को-स्टार का नाम याद दिलाया और उसके बाद एक मजाकिया अंदाज में बोला, ‘वो नाम नहीं जानती लेकिन इसे अपने मुंह में डालना पसंद करती है. और फिर सभी उनकी बातें सुनकर ठहाके लगाने लगे.’
Imagine the outrage if any Telugu senior hero passed the same comment. Disgusting!! pic.twitter.com/d7xhtYesMu
— Aakashavaani (@TheAakashavaani) April 21, 2025
[ad_2]
Source link