[ad_1]
Last Updated:
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा को Gen-Z ने खूब सराहा.

हाइलाइट्स
- सैयारा फिल्म ने 3 दिन में कमाए 100 करोड़.
- अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म.
- Gen-Z ने सैयारा को खूब सराहा.
बहुत लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आई है जिसे लेकर जनता क्रेजी हो गई है. न कोई बड़ा सुपरस्टार है न कोई तामझाम. न ही मेकर्स ने कोई लंबा चौड़ा प्रमोशन किया. मगर जिस दिन से फिल्म रिलीज हुई उसी दिन इसने कमाल दिखाना शुरू कर दिया. सिर्फ 3 दिन के अंदर ये वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार चली गई. ये है अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा फिल्म. जिसे लेकर जनता दीवानी हो गई है. खासतौर पर Gen-Z जो थिएटर में चीख-पुकार कर रहे हैं तो कोई गला फाड़कर रो रहा है.
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा सैयारा इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले वीकेंड तक ये 100 करोड़ के पार चली गई. इसका टाइटल सॉन्ग तो हर रील में छाया हुआ है. इस तरह ये पूरी तरह से फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई है.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link