Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें ऑडियंस को इतना प्यार मिलता है कि सालों बाद भी देखें, तो फ्रेश फील करने लगते हैं. ‘सनम तेरी कसम’ जबसे वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई, तबसे इसकी चर्चाएं चल रही हैं. यहां तक पहले स…और पढ़ें

वो फिल्म, जो 1000 से ज्यादा दिनों तक सिनेमाघर में चली, लीड में ये एक्ट्रेस, चौंका देगा हीरो का नाम

तृषा कृष्णनन बनी थीं सीरियन कैथोलिक मलयाली लड़की. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • एक तमिल फिल्म 1000+ दिनों तक चली.
  • फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन हैं.
  • सिंबू ने लीड रोल निभाया, फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी.

मुंबई. ‘शोले’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ समेत बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जो कई महीनों और सालों तक सिनेमाघरों में लगी रहीं. इन फिल्मों ने रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की. लेकिन क्या आप किसी तमिल फिल्म के बारे में जानते हैं, जो महीनों या सालों तक सिनेमाघरों में लगी रही हो? नहीं, तो हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. यहां हम आपको एक ऐसी तमिल फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो सिनेमाघर में 1 हजार से भी ज्यादा दिनों तक बनी रही. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन हैं. उनके अपॉजिट लीड में रोल में रजनीकांत या थलापति नहीं है.

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘विन्नईथांडी वरुवाया’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसमें इंटर रिलिजन प्यार और इसे प्रभावित होने वाली दो फैमिली-सोसायटी की कहानी है. फिल्म में तृषा ने सीरियन कैथोलिक मलयाली लड़की जेस्सी थेकेकुतु का किरदार निभाया था. जबकि उनके अपॉजिट लीड रोल में सिलंबरासन थे, जिन्हें प्यार से लोग सिंबू बुलाते हैं.

Trisha Simbu movie-

तृषा कृष्णनन की इस फिल्म का बॉलीवुड रीमेक बना था. (फाइल फोटो)

2010 में रिलीज हुई थी ‘विन्नईथांडी वरुवाया’

सिम्बू के फिल्मी करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘विन्नईथांडी वरुवाया’ है. फिल्म के कई उपलब्धियां और अवॉर्ड्स हैं. न्यूज18 तमिल के मुताबिक, यह फिल्म 2010 के बाद से हर साल वेलेंटाइन वीक में चेन्नई के एक पीवीआर सिनेमाहॉल में रिलीज होती है. यह 1 हजार से ज्यादा दिनों तक चल चुकी है. यह तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक है. इसने उस दौर 26.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

सिंबू की सुपरहिट फिल्में

इसी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘एक दीवाना था’ के नाम से बना था, इसमें प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन ने लीड रोल निभाया था. सिंबू तमिल पिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. उन्होंने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कधल वावथिल्लई’ से एक्टिंग में डेब्यू किया और बाद में ‘धाम’, ‘काडू’, ‘पाटू थाला’ और ‘कुथु’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. वह अभ कमल हासन के साथ ‘ठग्स ऑफ लाइफ’ में दिखाई देंगे.

homeentertainment

वो फिल्म, जो 1000 से ज्यादा दिनों तक सिनेमाघर में चली, लीड में है ये हीरोइन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment