[ad_1]
Last Updated:
दिलीप कुमार और मधुबाला की लवस्टोरी अधूरी रह गई. मुमताज ने खुलासा किया कि मधुबाला बच्चे नहीं पैदा कर सकती थीं, इसलिए दिलीप कुमार ने उनसे रिश्ता तोड़ा और सायरा बानो से शादी की.

हाइलाइट्स
- मुमताज ने बताया मधुबाला बच्चे नहीं पैदा कर सकती थीं.
- दिलीप कुमार ने औलाद की चाहत में सायरा बानो से शादी की.
- दिलीप कुमार और मधुबाला का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा.
बॉलीवुड की सबसे फेमस लवस्टोरी की बात हो तो इसमें कोई शक नहीं कि वो नाम होगा दिलीप कुमार और मधुबाला का. दोनों की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर बल्कि निजी जीवन में भी लोगों को खूब पसंद आती थी. मगर किस्मत को ये मंजूर न था और ये प्यार कभी मुकम्मल न हो सका. ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा और उससे पहले ही दम तोड़ दिया. हाल में ही दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने दिलीप कुमार और मधुबाला की लवस्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दोनों के ब्रेकअप के पीछे की असली वजह क्या थी.
वैसे तो दिलीप कुमार और मधुबाला की लवस्टोरी को लेकर तरह तरह की बातें होती हैं. कुछ किस्सों में एक्ट्रेस के पिता को कसूरवार माना जाता है तो कुछ में एक्टर को. कहते हैं कि नया दौर फिल्म के चक्कर में दिलीप कुमार ने उनके खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी और इस बात से वह नाराज हो गई थीं. अब मुमताज ने भी दिलीप कुमार और मधुबाला को लेकर किस्सा शेयर किया.
मुमताज ने बताई दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ता टूटने की असली वजह
मुमताज ने हाल में ही विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में कई किस्से शेयर किए. इस बीच उन्होंने दिलीप कुमार और मधुबाला को लेकर भी बात की. मुमताज ने कहा, ‘वह (मुधबाला) उनसे ब्रेकअप नहीं चाहती थीं. बल्कि ब्रेकअप तो उन्होंने किया क्योंकि वह बच्चे पैदा नहीं कर सकती थीं. इस बात में कोई संदेह नहीं करेगा कि वह दिलीप कुमार से कितना पागलों की तरह प्यार करती थीं. लेकिन दिलीप कुमार को औलाद चाहिए थी. शायद इसी बच्चे की चाहत में उन्होंने सायरा से शादी की. मधुबाला ने ही मुझे खुद ये बात बताई थी.’
मगर किस्मत देखिए, जिंदगी भर नसीब नहीं हुआ औलाद का प्यार
मगर किस्मत देखिए न, जिस औलाद के लिए दिलीप कुमार ने मधुबाला संग रिश्ता तोड़ा और सायरा बानो संग शादी की. मगर उन्हें इस शादी से भी औलाद न नसीब हुई. सायरा भी अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. जिनके साथ उन्होंने साल 1966 में शादी की. दोनों के कोई बच्चे नहीं हुए.
सायरा बानो पर भी बोलीं
मुमताज ने बात करते हुए कहा, ‘उनसे प्यार करने के बावजूद उन्होंने सोचा होगा कि चलो किसी और महिला के साथ कोशिश करता हूं. ये बहुत ही दर्दनीय हैं कि सायारा के साथ भी उनके बच्चे नहीं हो पाए. मुझे तो सायरा के लिए भी दुख होता है. वह बहुत ही खूबसूरत इंसान हैं. अग रउनका कोई बच्चा होता तो साथ होता. उनकी देखभाल होती.’
आखिरी फिल्म दोनों की
मधुबाला और दिलीप कुमार का रोमांस 1951 से शुरू हुआ था. कहते हैं कि दोनं ने सगाई भी की थी. मगर मधुबाला के पिता व मैनेजर अताउल्लाह खान के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे. दोनों को आखिरी बार मुगल-ए-आजम में साथ में देखा गया था. कहते हैं कि ये फिल्म दोनों की जरूर लेकिन बातचीत नहीं होती थी. वहीं मधुबाला को बीमारी ऐसे गले लग गई कि 36 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
[ad_2]
Source link