[ad_1]
Last Updated:
70-80 के दशक की वो बॉलीवुड अदाकारा जिसका जादू आज भी कम नहीं हुआ है. ग्लैमर और खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस आज भी युवा एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती हैं. आज बॉलीवुड की एवरग्रीन हीरोइनों में शामिल इस अदाकारा के लिए …और पढ़ें

नरगिस के पति सुनील दत्त के साथ एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने लाख मुश्किलों के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया. आज 70 साल की उम्र में भी अपने स्टाइल और ग्लैमर से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देने वाली इस अदाकारा के लिए बॉलीवुड में पैर जमाना काफी मुश्किल था. एक दौर ऐसा था जहां कोई भी फिल्ममेकर उनपर दांव लगाने को तैयार नहीं था. बॉलीवुड के लोग उनके लिए डायन और चुड़ैल जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते थे. ये अदाकारा और कोई नहीं बल्कि रेखा हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रेखा ने छोटी सी उम्र में कदम रखा था. जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली की बेटी ने बचपन में ही परिवार की जिम्मेदारी उठा ली थी. परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए रेखा ने न चाहते हुए भी मां की वजह से फिल्मों का रुख किया था और कुछ ही समय में वो साउथ का जाना-माना नाम बन गई थीं.
सिलसिला फिल्म के एक सीन में रेखा
साउथ से आई एक्ट्रेस पर दांव नहीं लगाना चाहते थे मेकर्स
रेखा ने जब हिंदी फिल्मों का रुख किया तो कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खून भरी मांग’ में एक्टर कबीर बेदी ने रेखा के साथ काम किया था. इस फिल्म में वो खूंखार खलनायक के रोल में नजर आए थे. ‘खून भरी मांग’ में कबीर बेदी एक ऐसे एक्टर के रोल में दिखते हैं जो अपनी पत्नी को लालच की वजह से मगरमच्छ से भरे तलाब में फेंक देता है. इस फिल्म में रेखा ने दो तरह के रोल अदा किए थे औऱ उनका मॉडर्न लुक इतना पसंद किया गया कि हर कोई उनके शानदार अभिनय का मुरीद हो गया.
काली-भद्दी कहकर रिजेक्ट कर देते थे मेकर्स
कबीर बेदी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रेखा के शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि वो दौर ऐसा था कि हर कोई उन्हें अलग-अलग तरह के नामों से बुलाता था. मेकर्स रेखा को काली-भद्दी और गंदी दिखने वाली कहकर उन्हें फिल्मों से रिजेक्ट कर देते थे. कई मेकर्स उन्हें साउथ से आई बेकार एक्ट्रेस सोचते थे और फिल्मों में मौका देने को तैयार ही नहीं होते थे.
सुनील दत्त के साथ जुड़ा था रेखा का नाम
रेखा के प्रति लोगों के मन में अलग तरह की धारणा थी. कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ने की वजह से उनकी इमेज काफी खराब हो गई थी. एक वक्त पर रेखा ने सुनील दत्त के साथ कई फिल्मों में काम किया था जिस दौरान दोनों का नाम भी जुड़ा था. सुनील दत्त के साथ रेखा का नाम जुड़ने की खबर सुनकर एक्टर की पत्नी नरगिस बौखला गई थीं उन्होंने बिना सोचे-समझे रेखा को सरेआम खरी-खोटी सुनाते हुए जमकर कोसा था.
नरगिस ने रेखा को कह दिया था डायन
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक जब नरगिस के पति सुनील दत्त का नाम रेखा के साथ जुड़ा तो एक्ट्रेस अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने रेखा को भला-बुरा कहते हुए जमकर फटकार लगाई थी. नरगिस ने कहा था, वो मर्दों को अलग-अलग तरह के इशारे करती है. कुछ लोगों की नजरों में वो एक डायन से कम नही हैं.
पति की मौत के बाद फिर झेले तंज
साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी के एक साल के अंदर ही रेखा विधवा हो गई थीं. उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद एक बाद फिर रेखा बॉलीवुड के लोगों के निशाने पर आ गई थी. पति की मौत के बाद खून भरी मांग एक्ट्रेस को चुड़ैल और डायन जैसे अपशब्द कहे जाते थे. हालांकि इन सब हालातों से लड़ते हुए रेखा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम हासिल किया.
[ad_2]
Source link