Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘वो मेरा गलत फैसला था’, ‘शोले’ में शत्रुघ्न सिन्हा ने ठुकरा दिया था बड़ा रोल, इस एक्टर के लिए बना टर्निंग प्वाइंट

नई दिल्ली. साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया था. हिन्दी सिनेमा को नए आयाम पर ले जाने वाली इस फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा भी एक बड़ा रोल मिला था. इस रोल को बाद में उन्हीं के एक खास दोस्त ने निभाया था.

‘शोले’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाकर मेकर्स को बड़ा फायदा हुआ था. हालांकि उनके लिए ये फिल्म बनाना कोई आसान काम भी नहीं रहा था. फिल्म को रिलीज से पहले कई बार बदला गया. इस फिल्म की सफलता से स्टारकास्ट से लेकर मेकर्स तक सभी को फायदा हुआ था. इस फिल्म के हर किरदार को एक अलग तरह की पहचान मिली थी. फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा भी एक बड़ा रोल ऑफर हुआ था, जिसे ना निभाने का उन्हें आज भी अफसोस है.

‘शोले’ का वो जबरदस्त सीन, सेंसर बोर्ड ने चला दी थी जिस पर कैंची, 49 साल बाद सामने आया वो डिलीटेड सीन

अमिताभ वाला किरदार हुआ था ऑफर
साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ में शत्रुघ्न सिन्हा को जय का किरदार ऑफर किया गया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने शो आप की अदालत में किया था कि उन्होंने रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में जय का रोल ठुकरा दिया था और बाद में ये रोल अमिताभ को मिल गया. दरअसल शत्रुघ्न को इस फिल्म में जय का रोल सेकेंड लीड का लगा और अंत में हीरो के मरने की बात सुन कर उन्हें लगा कि ये करना ठीक नहीं होगा. फिल्म में गुंडे के हाथों मर जाना उन्हें सही नहीं लगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये उनका गलत फैसला था.

जय का रोल निभाकर छा गए थे अमिताभ
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय का किरदार निभाया था और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था. फिल्म में जय का किरदार निभाकर अमिताभ ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म से ना सिर्फ उन्हें वाहवाही मिली थी. बल्कि दोनों की दोस्ती भी एक मिसाल बन गई थी. अगर शत्रुघ्न इस फिल्म को कर लेते तो शायद उनका करियर आज किसी और दिशा में होता.

बता दें कि रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी शोले को उस दौर की कई हिट फिल्में लिख चुकीं पॉपुलर जोड़ी सलीम खान और जावेद ने लिखा था. दोनों ने मिलकर उस दौर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इस फिल्म का रिकॉर्ड काफी समय तक कोई दूसरी फिल्म नहीं तोड़ पाई थी.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Dharmendra, Shatrughan Sinha

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment