Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saiyaara Box Office Collection : मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने चार दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. सैयारा एक रोमांटिक और इमोशनल फिल्म है जो प्यार और उम्मीद की कहानी बयां करती है. फिल्म ने अनीत…और पढ़ें

वो शख्स जिसके एक इशारे पर अहान पांडेय को मिल गई ‘Saiyaara’, 7200 करोड़ की प्रॉपर्टी का है मालिकअहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने सिर्फ चार दिनों में ही कमाए 100 करोड़
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने सिर्फ चार दिनों में ही 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सैयारा’ ने सोमवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन किया. फिल्म को लेकर युवाओं में जबर्दस्त क्रेज है. फिल्म की इमोशनल लव स्टोरी और दिल टूटने की सच्ची दिखने वाली कहानी पर दर्शक अपना प्यार लुटा रहे हैं. सिनेमाघरों के अंदर के वीडियो सामने आए हैं, जिसके कई युवक और युवतियां रोते नजर आए. क्या आप जानते हैं कि अहान पांडेय को यह फिल्म कैसे मिली? इसके पीछे 7200 करोड़ की संपत्ति का मालिक एक शख्स है, जिसके एक इशारे पर अहान को ‘सैयारा’ में कास्ट किया गया. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया है.

‘सैयारा’ की तुलना ‘आशिकी 2’ से की जा रही है. इस फिल्म ने अनीत पड्डा और अहान पांडे को रातों-रात स्टार बना दिया है. अहान पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं. वो स्टारकिड हैं, यह बात किसी से भी छिपी नहीं रह गई है. चिक्की बिजनेसमैन हैं. उनकी पत्नी डियाने पांडे फिटनेस ट्रेनर हैं. बहन अलाना पांडे और जीजा इवर फेमस यूट्यूब व्लॉगर्स हैं. अहान पांडे के दादा शरद पांडे देश के फेमस डॉक्टर थे. भारत में पहली हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाली डॉक्टर्स की टीम में शामिल थे.

‘दो-दो लड़कियों से..’ सुनील शेट्टी की मुस्लिम परिवार में कैसे हुई शादी? क्या है माना का असली नाम, रोचक लव स्टोरी

हाल ही में मोहित सूरी ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अहान को फिल्म में कास्ट क्यों किया. उन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने उन्हें अहान का नाम सजेस्ट किया था. मोहित कहते हैं, ‘फिल्म ‘सैयारा’ की स्क्रिप्ट लेकर मैं आदित्य के पास गया था. उन्होंने पढ़ने के बाद कहा कि मेरे पास इस रोल के लिए एक शख्स है. फिर उन्होंने अहान का नाम लिया.’ हालांकि, शुरुआत में मोहित सूरी को लगा कि अहान फिल्म के लिए फिट नहीं होंगे. उन्होंने आदित्य चोपड़ा को भी यह बात बताई थी, फिर भी उन्होंने अहान को लेने पर जोर दिया.

क्या है ‘सैयारा’ का मतलब? जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

7200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं आदित्य चोपड़ा

इसके पीछे भी एक वजह बताई जा रही है. दरअसल, अहान ‘सैयारा’ से पहले यशराज फिल्म्स के साथ एक फिल्म करने वाले थे लेकिन किन्हीं वजहों से वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया. ऐसे में आदित्य ने मोहित सूरी को ‘सैयारा’ के लिए अहान का नाम सुझाया. मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक, 7200 करोड़ रुपये है.

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

कौन है वो शख्स जिसके एक इशारे पर अहान पांडेय को मिल गई ‘Saiyaara’, 7200 करोड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment