Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जब भी कोई फिल्म रिलीज होकर हिट होती है तो हमे लगता है कि ये स्टार्स की वजह से हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि इन सबके पीछे कौन है. आइए बताती हूं..इन सबके पीछे एक ऐसा शख्स ह…और पढ़ें

वो शख्स जो 50 रुपये में डांस करता था, आज बन चुका है ब्लॉकबस्टर फिल्मों का मास्टरमाइंड, जानते हैं नाम?

50 रुपये में डांस से शुरू हुआ सफर…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • मुकेश छाबड़ा ने 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर से शुरुआत की.
  • मुकेश छाबड़ा ने जवान, बजरंगी भाईजान, दंगल जैसी फिल्मों में काम किया.
  • मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के प्रमुख कास्टिंग डायरेक्टर हैं.

नई दिल्ली : क्या कभी आपने सोचा है कि बॉलीवुड की हिट फिल्मों के पीछे किसका हाथ होता है? हम अक्सर बड़े स्टार्स को ही पहचानते हैं, हमे लगताा है उन्होंने ने ही कमाल किया है, लेकिन असली जादू तो उन लोगों के हाथों में छिपा होता है जो पर्दे के पीछे काम करते हैं और इन्हीं लोगों में से एक हैं मुकेश छाबड़ा – बॉलीवुड के सबसे शानदार कास्टिंग डायरेक्टर. ये वही शख्स हैं जिन्होंने एक वक्त पर सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था, लेकिन अपनी मेहनत और जुनून के दम पर आज वो बॉलीवुड का एक नामी चेहरा बन गए हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे मुकेश छाबड़ा ने अपनी जर्नी को जीरो से शुरू किया और फिर कास्टिंग डायरेक्शन की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया, जहां आज किसी भी बड़ी फिल्म को उनके बिना बनाना अधुरा लगता है. मुकेश का हाथ कई बड़ी फिल्मों में है. उन्होंने जवान से लेकर बजरंगी भाईजान तक, कई सुपरहिट फिल्मों के सक्सेस में रोल प्ले किया है.

चमक: द कन्क्लूजन के मंच पर यादें और हंसी का मजा

हाल ही में, चमक: द कन्क्लूजन के स्टार कास्ट ने इंडियन आइडल सीजन 15 के मंच पर अपनी शानदार एनर्जी से माहौल को गजब बना दिया. इस खास एपिसोड में मुकेश छाबड़ा और मिका सिंह ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बहुत हंसी-मजाक किया. मुकेश छाबड़ा ने मिका सिंह के साथ एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया, ‘मैंने मिका सिंह के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था, सिर्फ 50 रुपये में. उन्होंने मुझे मेरी पहली सैलरी (ब्रेक) दी थी, और मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि हम दोनों आज कहां हैं.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment