Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Husband wife: दिल्ली के निहाल विहार में एक व्यक्ति ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में अपनी पीड़ा व्यक्त की जिसमें उसने पत्नी के शाकिब…और पढ़ें

‘वो साकिब के साथ घूमती है…’ पत्नी के बेवफाई से तंग आया पति, Live Video में बताया सच, फिर…

विकास

दिल्ली: शादी और प्यार में नोक-झोंक हर किसी के बीच होती है. लेकिन ये नोक-झोक कई बार जान पर भी बन आती है. ठीक ऐसा ही कुछ हुआ एक दंपत्ति के साथ. यहां एक शख्स अपनी बीवी से इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी आप-बीती एक वीडियो में रिकॉर्ड किया और फिर जान दे दी. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक पति को अपनी जान देनी पड़ गई? चलिए जानते हैं.

निहाल विहार में रहने वाले विकास की शादी 5 साल पहले पूजा के साथ हुई थी. विकास के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा मां, पिता, दो भाई, एक बहन और तीन साल का बेटा है. दंपती के बीच 3 साल से विवाद चल रहा था. विकास को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका साकिब नाम के शख्स के साथ संबंध है. इस बात से परेशान होकर उसने एक वीडियो बनाया और पूरी कहानी बताई फिर खूद को फांसी के फंदे में लटका लिया.

पति ने वीडियो में बताया सच
सुसाइड से पहले विकास ने वीडियो में दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. युवक ने साकिब नाम के शख्स पर पत्नी से संबंध के आरोप लगाए. वीडियो में विकास ने बताया कर्ज के चलते पत्नी चार साल के बच्चे को छोड़कर साकिब के साथ घूमने लग गई. उसने कहा कि मेरी पत्नी अपनी मां और बहनों के साथ रहती है. इनका हिसाब बहुत गलत है. पता नहीं किस तरह खर्चा चलता है. आज मैं मर जाता हूं तो मेरे बेटे को मेरे माता पिता और बहन को सौंपा जाए, उसकी मां को न दिया जाए.

फांसी लगाने के समय मृतक दूसरी मंजिल पर अकेला था. वहीं मामले की आगे जांच की जा रही है. जिस समय विकास पंखे से चादर का फंदा बना रहा था, उस समय उनकी मां उन्हें आवाज लगा रही थीं. लेकिन विकास बात टालता रहा. उनके बेटे ने भी कई बार आवाज लगाई, लेकिन उन्होंने उसे भी अनसुना कर दिया.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment