Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साजिद खान ने ‘हे बेबी’ के डायपर सीन का किस्सा साझा किया, जो फरदीन खान के लिए लिखा गया था, लेकिन अक्षय कुमार ने किया. अक्षय की कॉमिक टाइमिंग ने सीन को और मजेदार बना दिया.

वो सीन जब गंदा डायपर अक्षय कुमार के चेहरे पर फेंका, फेस देख फरदीन खान बोले- ‘इउउ..’

हाइलाइट्स

  • साजिद खान ने ‘हे बेबी’ के डायपर सीन का किस्सा साझा किया.
  • फरदीन खान के लिए लिखा सीन अक्षय कुमार ने किया.
  • अक्षय की कॉमिक टाइमिंग ने सीन को मजेदार बना दिया.

मुंबई: निर्देशक साजिद खान ने 2007 की कॉमेडी फिल्म ‘हे बेबी’ के एक मजेदार सीन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि यह सीन असल में अभिनेता फरदीन खान के लिए लिखा गया था, लेकिन बाद में इसे अक्षय कुमार को दे दिया गया. अक्षय ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और डबिंग सेशन से इसे और भी प्रभावशाली बना दिया.

साजिद खान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया और अपनी पहली निर्देशित फिल्म और मजेदार सीन के बारे में खुलासा किया. वह सीन जिसमें बच्चे का डायपर बदलने के बाद अक्षय के चेहरे पर फेंक दिया जाता है.

डायपर वाला सीन
उन्होंने बताया, “‘हे बेबी’ में डायपर सीन पहले से ही स्क्रिप्ट में था, और यह फरदीन खान के लिए लिखा गया था. शूटिंग के दिन सुबह सीन की तैयारी चल रही थी. डायपर को असली जैसा दिखाने के लिए पेंट इस्तेमाल करने का प्लान था. तभी फरदीन ने कहा, ‘साजिद, मैं यह नहीं कर सकता.’ कारण पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह एक बच्चे की पॉटी है, यार. मैं यह नहीं कर सकता हूं.’ अक्षय कुमार उनके बगल में बैठे थे और तुरंत बोले, ‘इसे मेरे ऊपर लगा दो!’”

फरदीन का रिएक्शन था- ‘इउउ..’
सीन को याद करते हुए साजिद ने बताया, “सीन में फरदीन खुद को बचाने की कोशिश करते हैं और देखते हैं कि अक्षय के ऊपर डायपर का गंदा हिस्सा लग चुका है. इस पर फरदीन का रिएक्शन था- ‘इउउ..’, वहीं अक्षय ने जवाब दिया ‘*’. जब डबिंग हो रही थी, उस वक्त सीन में दिखाया गया कि डायपर अक्षय कुमार के चेहरे पर पड़ा है. उस पल, अक्षय ने स्क्रिप्ट से हटकर एक लाइन कही, जो स्क्रिप्ट में नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘ऊह! मटर वाले चावल!’ यह एक जबरदस्त ह्यूमर पंच था.”

बेबी फिल्म का किस्सा
साजिद ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कॉमिक टाइमिंग सबसे अच्छी है. “अक्षय सबसे मजेदार लोगों में से एक हैं जिनके साथ मैंने कभी काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है.” फिल्म ‘हे बेबी’ में अक्षय कुमार, फरदीन खान, रितेश देशमुख, विद्या बालन, जुआना सांघवी और बोमन ईरानी ने अभिनय किया है.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

वो सीन जब गंदा डायपर अक्षय कुमार के चेहरे पर फेंका, फेस देख फरदीन बोले- ‘इउउ’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment