Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड में चार हसीनाएं ऐसी हुईं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया तो कई स्टार्स उनपर जान छिड़कते थे. मगर उन्होंने शादी की तो शादीशुदा हस्तियों से. ऐसे में कुछ पर तो घर तोड़ने के आरोप भी लगे.

वो 4 सुपरस्टार हीरोइन, जिन्होंने तोड़ा 4 औरतों का बसा बसाया घर, एक तो शादी से पहले ही हो गई थी प्रेग्नेंट!

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई हसीनाएं हुईं जिन्होंने फिल्मों के साथ साथ बड़े बड़े सुपरस्टार्स के दिलों पर भी राज किया. कुछ की लवस्टोरीज तो ऐसी हैं जो हैरान करती हैं. जी हां, हैरान…इसलिए क्योंकि शादीशुदा स्टार्स व बिजनेसमैन से उनका अफेयर चला और फिर शादी रचाई. ऐसे में 4 औरतों का बसा बसाया घर भी टूटा.

दिलचस्प बात ये है कि ये चारों की चारों सुपरस्टार हीरोइनें रही हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. किसी ने 80 के दशक में तो किसी ने 90 के दशक में. आज भी इन हीरोइनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इनमें से एक अदाकारा अब हमारे बीच नहीं हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी की. हिंदी सिनेमा से साउथ तक दबाकर जिस अदाकारा ने काम किया. सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन बनी. जिनपर रजनीकांत जैसे सुपरस्टार जान छिड़कते थे, उनका दिल आया शादीशुदा प्रोड्यूसर बोनी कपूर पर.

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लवस्टोरी भी दिलचस्प है. बोनी पहले से मोना कपूर संग शादीशुदा जीवन जी रहे थे. दो बच्चे भी थे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. मगर काम करते करते बोनी कपूर श्रीदेवी को दिल दे बैठे.

बस फिर क्या दोनों ने शादी का फैसला लिया. बोनी कपूर का पहली पत्नी से तलाक हुआ और फिर साल 1996 में दोनों ने शादी रचा ली. कई मीडिया रिपोर्ट्स तो दावा करती हैं कि श्रीदेवी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि एक इंटरव्यू में इन खबरों को बोनी कपूर ने अफवाह बताया था.

इसी तरह हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लवस्टोरी भी है. ड्रीमगर्ल से शादी करने से पहले धर्मेंद्र की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से हुई. इस शादी से उनके चार बच्चे हुए सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता और विजेता. मगर फिल्में करते करते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के दिल मिल गए और दोनों ने शादी का फैसला लिया.

कहते हैं कि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनने के लिए हेमा मालिनी ने निकाह किया था. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को आजतक तलाक नहीं दिया. बल्कि इस्लाम अपनाकर दूसरी शादी की. फिर दोनों की दो बेटियां हुईं ईशा और अहाना.

राज कुंद्रा की पहली पत्नी का नाम कविता कुंद्रा है, जिनसे उनकी शादी 2003 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी हुई. मगर साल राज कुंद्रा का 2006 में तलाक हो गया. फिर साल 2009 में उन्होंने शिल्पा शेट्टी संग शादी कर ली. शिल्पा राज की दूसरी पत्नी बनी और अब दोनों के दो बच्चे हैं. दरअसल कविता ने शिल्पा शेट्टी पर घर तोड़ने के आरोप लगाए थे.

इस लिस्ट में एक नाम जया प्रदा का भी आता है. प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा न सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि तीन बच्चों के पिता थे. करियर की पीक पर जया प्रदा ने नाहटा संग शादी कर ली थी. हैरानी की बात ये थी कि शादी तो कर ली लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. खैर आगे जाकर जैसे तैसे दोनों के सब सही हुआ और एक्ट्रेस ने एक बेटा गोद लिया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वो 4 सुपरस्टार हीरोइन, जिन्होंने तोड़ा 4 औरतों का बसा बसाया घर, एक तो…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment