Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

शख्स ने खरीदी 60 लाख की फॉर्च्यूनर, बोला- एकदम बेकार है गाड़ी, परेशानी जान लोगों ने ठोंक लिया माथा

भारत में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. जैसे-जैसे लोगों की लिविंग कंडीशन हाई हो रही है, उसी के साथ वो अपने स्टेटस के हिसाब से कार भी खरीद रहे हैं. पहले लोग कार अपनी सुविधा के लिए खरीदते थे. बजट में जो अच्छी कार आती थी, उसे खरीद लिया जाता था. लेकिन अब ये कार स्टेटस सिंबल बनते जा रहे हैं. यही वजह है कि अब लोग महंगी-महनी कार खरीदने से भी बाज नहीं आते.

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी फॉर्च्यूनर कार लोगों को दिखाई. आमतौर पर इस कार को भारत में काफी पसंद किया जाता है. लोगों को इस कार से कम ही शिकायत होती है. लेकिन यूपी के इस शख्स को इस कार की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शख्स ने अपनी परेशानी जब लोगों के साथ शेयर की तो सबने अपना माथा ठोंक लिया. वहीं कई ने कमेंट करते हुए कहा कि काश ऐसी परेशानी उन्हें भी होती. आखिर ऐसी क्या दिक्कत थी शख्स को?

कार कंपनी से शिकायत
शख्स ने अपने वीडियो में लोगों को बताया कि उसने साठ लाख की फॉर्च्यूनर खरीद तो ली लेकिन अब उसे काफी दिक्कत हो रही है. इस कार में चश्मा रखने के लिए जगह ही नहीं है. ये कहते हुए उसने दरवाजा खोला. उसके बाद उसने अंदर जितने भी स्पेस थे, सभी को ओपन किया तो लोगों ने देखा कि हर हिस्सा नोटों की गड्डियों से भरा हुआ था. ऐसे में उसके पास चश्मे का कवर रखने की जगह ही नहीं थी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment