Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आर अश्विन ने ऋषभ पंत से कहा है कि वो अपनी सेंचुरी को डबल सेंचुरी में बदलें. अश्विन ने कहा कि पंत एक दुर्लभ खिलाड़ी हैं जिसमें विराट कोहली से लेकर इंजमाम उल हक की झलक दिखती है. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्…और पढ़ें

शतक को दोहरे शतक में बदलो ऋषभ पंत, दिग्गज ने फ्रंट फ्लिप से बचने की दी सलाह

पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों परियों में सेंचुरी जड़ी थी.

हाइलाइट्स

  • आर अश्विन की ऋषभ पंत को सलाह
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से
  • पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों परियों में 2 शतक जड़े

नई दिल्ली. ऋषभ पंत की शानदार फॉर्म को देखकर हर कोई गदगद है. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि पंत को अब अपनी सेंचुरी को डबल सेंचुरी में बदलना चाहिए. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली थी. भारत ने दोनों पारियों में पांच शतक जड़े लेकिन इंग्लैंड ने 371 रन के अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करके सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा.

आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, ‘एक चीज जिस पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी ध्यान दे सकती है.वह यह है कि क्या आप हर पारी में बल्लेबाजी का समय बढ़ा सकते हैं रनों के हिसाब से नहीं.इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षण के समय को बढ़ाएं और उन्हें मैदान पर रखने के समय को भी बढ़ाएं. मैं एक बात कहूंगा. घबराएं नहीं और बहुत अधिक बदलाव नहीं करें. भारत अगले टेस्ट में सीरीज बराबर कर सकता है. लेकिन अगर हम इंग्लैंड की रणनीति को नहीं समझते हैं तो यह सीरीज बहुत जल्दी हमारे से दूर जा सकती है.’

वैभव सूर्यवंशी की टीम ने बनाए 442 रन, 9वें नंबर के बल्लेबाज ने जड़ा शतक, जहां हारी गिल की सेना, वहीं यंगिस्तान को मिली जीत

‘क्यों मैच भारत के हाथ से फिसल गया’
अश्विन ने कहा कि चौथे दिन जल्दी आउट होने के बाद मैच भारत के हाथ से फिसल गया. उन्होंने कहा, ‘जब आपने पांचवें दिन तक बल्लेबाजी जारी नहीं रखी तो खेल खत्म हो गया. इंग्लैंड की इस टीम ने खुलकर यह प्रचार किया है कि वे लक्ष्य चाहे जो भी हो, उसे हासिल करने के लिए जाएंगे. इसलिए एक बल्लेबाजी क्रम के तौर पर हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हमें उन्हें कम समय देना है लेकिन बड़ा लक्ष्य देना है.’ पंत के मैच में दो शतक की प्रशंसा करते हुए अश्विन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना करना उचित नहीं है क्योंकि धोनी ने कभी भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की.

‘पंत की तुलना विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से की जानी चाहिए’
बकौल अश्विन, ‘ऋषभ पंत की तुलना विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से की जानी चाहिए. वह एक मुख्य बल्लेबाज है क्योंकि उनके पास बहुत समय है.’ अश्विन ने पंत की गेंद को चुनकर मारने की क्षमता की तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक से की. उन्होंने कहा, ‘कुछ विशेष बल्लेबाजों में गेंद को जल्दी से जल्दी चुनने की क्षमता होती है. वे लाइन को जल्दी से पहचान लेते हैं, लेंथ को जल्दी से पहचान लेते हैं और वे शानदार पोजीशन में आ जाते हैं. ऋषभ पंत उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास यह विशेष कौशल है.’

‘बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ ने शानदार खेल दिखाया है’
पंत के मैच में दो शतक को एक दुर्लभ उपलब्धि बताते हुए अश्विन ने सुझाव दिया कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने प्रयासों को और आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ ने शानदार खेल दिखाया है. लेकिन मैं दोहराना चाहूंगा कि ऋषभ का डिफेंस बहुत बढ़िया है. किताब में ऐसा कोई शॉट नहीं है जिसे वह नहीं खेल सकता. क्या मैं आपसे अनुरोध कर सकता हूं कि अगली बार जब आप 130 पर बल्लेबाजी कर रहे हों तो दोहरा शतक बनाएं.’ उन्होंने पंत से यह भी अनुरोध किया कि वे टेस्ट मैच में फ्रंट फ्लिप करने से भी बचें.

‘यह आईपीएल की तरह नहीं है’
अश्विन ने कहा, ‘मेरा केवल एक अनुरोध है, कृपया फ्रंट फ्लिप नहीं करें. टेस्ट मैच में आपका शरीर थक जाता है, यह आईपीएल की तरह नहीं है जहां आपको 50-60 से अधिक गेंद खेलने को नहीं मिलती. वह भारतीय क्रम में शीर्ष बल्लेबाज हैं इसलिए उन्हें कुछ साबित नहीं करना.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

शतक को दोहरे शतक में बदलो ऋषभ पंत, दिग्गज ने फ्रंट फ्लिप से बचने की दी सलाह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment