Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. 14 साल के वैभव की इस पारी को देखकर क्रिकेट पंडित …और पढ़ें

शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी!

वैभव सूर्यवंशी अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू क्यों नहीं कर सकते.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी इस समय 14 साल के हैं
  • बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव 27 मार्च 2026 को 15 साल के होंगे
  • आईसीसी नियम के मुताबिक अभी वह टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सकते

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में ऐसी कमाल की पारी खेली, जिसकी पूरी दुनिया मुरीद हो गई. 14 साल का लेफ्ट हैंड यह बैटर पहली बार आईपीएल में खेल रहा है.राजस्थान की ओर से खेल रहे इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक तीन मैचों में जो टेम्परामेंट दिखाई है उसको सभी सलाम कर रहे हैं. जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाया करते हैं उस उम्र में बिहार के समस्तीपुर के इस होनहार खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है. वैभव आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक जड़कर दिखा दिया कि आने वाले समय में वह स्टार बैटर बनकर उभरेंगे. वैभव की बेखौफ बल्लेबाजी को देखकर लोगों का कहना है कि ये खिलाड़ी जल्द टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आ सकता है. दिग्गज क्रिकेटर भी वैभव को टीम इंडिया की ओर से अब खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन आईसीसी का एक ऐसा नियम है जो वैभव को फिलहाल टीम इंडिया में आने से रोक रहा है.

आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए साल 2020 में एक नियम बनाया था.यह नियम उम्र को लेकर था. आईसीसी के इस नियम के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए. आईसीसी की इस पॉलिसी के मुताबिक फिलहाल वैभव इस नियम के अधीन नहीं आ रहे हैं. वैभव की उम्र इस समय 14 साल है. वह अगले साल यानी 27 मार्च 2026 को 15 साल के हो जाएंगे.

वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं इंग्लैंड का दौरा, 21 जून को यूके पहुंचेगी टीम, 17 वर्षीय खिलाड़ी की भी हो सकती है एंट्री

आईसीसी दूसरा प्रावधान ये है
दूसरी ओर, गौर करने वाली बात ये भी है कि आईसीसी के इन नियम में एक ऐसा प्रावधान भी है जिससे वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में भी खेल सकते हैं. मतलब टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर सकते हैं. अब वो प्रावधान है क्या? चलिए उसे भी जान लेते हैं. दरअसल, अगर आईसीसी को लगता है कि खिलाड़ी के खेल का अनुभव, मानसिक विकास और हेल्थ इंटरनेशनल क्रिकेट की मांगों का सामना करने में सक्षम है तो फिर वह उस खिलाड़ी को 15 से कम उम्र में भी नेशनल टीम की ओर से खेलने की अनुमति दे सकती है. ऐसे में वैभव के लिए 15 साल से कम उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू के लिए एक रास्ता ये भी है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम है सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू का रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज हसन रजा के नाम है.हसन रजा ने 14 साल 227 दिन की उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था. यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है. भारत की ओर से सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला था.

homecricket

शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment