Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Agra Crime News : भीमसेन की मौत के बाद दोनों ने उसके शव को दूसरे खेते फेंक दिया, जिससे किसी को कोई शक नहीं हो सके. आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया.

शराब, सुलह और साजिश.. पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, पति को मार डाला!

आगरा में शराब की रात, विश्वासघात का खेल: एक पति की बेरहम हत्या की दास्तान..

हाइलाइट्स

  • पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की.
  • शराब पार्टी के बाद लाठी-डंडों से हमला किया.
  • पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया.

आगरा : कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का रिश्ता होता है, लेकिन एक बार फिर से मोहब्बत की नगरी में रिश्तों का कत्ल हुआ. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया. पति की हत्या से पहले शराब पार्टी हुई, जिसमे पति भी मौजूद रहा और फिर शराब पार्टी के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या कर दी. जानें यह पूरी रिपोर्ट…

मंगलवार को थाना शमशाबाद क्षेत्र के खेतों में एक लड़के का शव मिला था. मृतक की पहचान 35 साल के भीमसेन के रूप में हुई थी. भीमसेन शमशाबाद क्षेत्र का रहने वाला था और वह आटा मील में काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और हत्या के खुलासे में जुट गई थी. जब पुलिस ने मृतक भीमसेन की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया और जो उसने बताया, वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

पत्‍नी अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ बाजार घूमने गई

भीमसेन की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले दीपक नाम के लड़के से पिछले पांच साल से प्रेम संबंध थे. पति भीमसेन को इस बारे में पता चला तो आए दिन घर में क्लेश होता था. सोमवार की दोपहर को वह अपने प्रेमी दीपक और उसके दोस्त दीपू के साथ बाजार घूमने गई थी. तभी रास्ते में उसके पति भीमसेन ने उसको देख लिया. भीमसेन और दीपक में विवाद हुआ.

मामला सुलझाने के लिए सोमवार की रात को गांव के पास खेत के बने एक कमरे में शराब पार्टी हुई. पहले भीमसेन और दीपक के बीच सुलह हुई और फिर दोनों ने शराब पार्टी की. इसी दौरान भीमसेन की पत्नी भी इस शराब पार्टी में पहुंच गई और फिर पत्नी ने अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर पति भीमसेन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद पति भीमसेन की मौत हो गई.

पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया

भीमसेन की मौत के बाद दोनों ने उसके शव को दूसरे खेते फेंक दिया, जिससे किसी को कोई शक नहीं हो सके. आरोपी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने प्रेमी दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी डंडे भी बरामद कर लिए है. फिलहाल इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी दीपक को अब जेल भेज दिया है.

About the Author

authorimg

Sandeep KumarSenior Assistant Editor

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

शराब, सुलह और साजिश.. पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, पति को मार डाला!



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment