[ad_1]
Last Updated:
Yoga For Good Sleeping: अच्छी नींद के लिए योगा ट्रेनर ने News18 को बालासन, विपरीतकर्णी, बटरफ्लाई, उत्तानासन और शवासन योगासन नियमित करने की सलाह दी है, जिससे तनाव कम होता है और शरीर रिलैक्स रहता है.

Yoga For Good Sleeping: सेहतमंद रहने के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. लेकिन, आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कई लोग अच्छी नींद नहीं ले पाते हैं. जी हां, अच्छी नींद न आने के बड़े कारणों में टेंशन और देर रात तक कंप्यूटर या मोबाइल चलाना भी है. इससे हमारे चयापचय, हृदय और प्रतिरक्षा प्रणाली भी प्रभावित हो सकती है. इन आदतों की लत लगने पर चाहते हुए भी अच्छी नींद नहीं आती है. यदि आप भी चाहकर भी अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं तो कुछ योगाभ्यास आपके काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं कि, आखिर अच्छी नींद के लिए कौन से योगासन करने चाहिए? क्या है इन योग को करने का तरीका? इस बारे में News18 को जानकारी दे रहे हैं दिल्ली के योगा ट्रेनर शशांक गुप्ता-
बालासन का अभ्यास: एक्सपर्ट के मुताबिक, रात को अच्छी नींद के लिए बालासन जरूर करना चाहिए. बता दें कि, इस योग को रोज करने से दिनभर की थकाम दूर होगी और तरोताजा रहेंगे. यह योग पीठ के निचले हिस्से, छाती और कंधों को रिलैक्स करने में मदद करता है, जिससे आपको अच्छी नींद आती है. इसके लिए चटाई पर कूल्हों को नीचे कर एड़ियों के बल बैठ जाएं, जिससे आपका माथा फर्श को छूए. फिर घुटनों को थोड़ा फैलाएं और हाथों को माथे के नीचे रखना होगा.
विपरीतकर्णी योगासन करें: तनाव को दूर करने और शरीर को आराम देने में विपरीत करणी मुद्रा अधिक कारगर है. दरअसल, विपरीतकर्णी के अभ्यास से गुरुत्वाकर्षण खिंचाव होता है और सिर, गर्दन, पेट और पैरों में आराम महसूस होता है और अच्छी नींद आती है. इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को दीवार के सहारे सीधा ऊपर उठाएं. इसके बाद दोनों हाथों को सीधा फर्श पर रखना होगा.
बटरफ्लाई का अभ्यास: इस पोज को करने से थकान को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इस आसन को रोज करने से हृदय गति को धीमा कर सोने के लिए तैयार करता है. इसे करने के लिए मैट पर बैठ जाएं और पैरों को आगे की ओर फैलाएं. जैसे ही आपके घुटने बगल की ओर हों, अपने पैरों को एक साथ लाएं. अपने पैर के पंजों को अपने हाथों से पकड़ें.
उत्तानासन का अभ्यास: इसे योग को करने से तंत्रिका तंत्र ठीक रहता है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. उत्तानासन करने के लिए अपने हाथों को ऊपर उठाकर पर्वत मुद्रा में सीधे खड़े हो जाएं. धीरे-धीरे कूल्हों पर आगे की ओर झुकें. हाथों को फर्श की ओर ले जाएं और घुटनों को थोड़ा मोड़कर रखें. अपने सिर और गर्दन को रिलैक्स छोड़ दें और गहरी सांस लें.
शवासन योगासन करें: इस योग को करने से शरीर और दिमाग को शांत रहता है. साथ ही यह रात में गहरी नींद में सोने में मददगार है. शवासन करने के लिए अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपनी हाथों को बगल में रखें और पैरों को फैलाकर थोड़ा अलग रखें. अपनी सांसों पर पूरा ध्यान देते हुए अपनी आंखें बंद कर लें. जितना संभव हो शरीर को ढीला छोड़ दें.
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें
[ad_2]
Source link