Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vitamin B12 deficiency: विटामिन बी 12 की कमी से शरीर में कई परेशानियां होने लगती है. इसकी कमी कैसे पूरी करें.

शरीर को घुन की तरह खोखला करने लगती है विटामिन बी 12 की कमी, संभले नहीं तो डेंजर जोन में जाना तय, 5 फूड से मिलेगी शक्ति

विटामिन बी 12 की कमी को कैसे पूरी करें.

Vitamin B12 deficiency: अगर हम कहें कि हमारे शरीर के कतरे-कतरे में विटामिन बी 12 की जरूरत है तो इसमें कोई संदेह नहीं होनी चाहिए. विटामिन बी 12 अत्यंत महत्वपूर्ण विटामिन है जो हमारे शरीर के लिए कई महत्वपूर्ण काम करते हैं. विटामिन बी12 का नाम कोबालमिन है. यह हेल्दी रक्त कोशिकाएं और नर्व कोशिकाएं बनाता है. यानी यह खून भी बनाता है और नसें भी बनाता है. यह सभी कोशिकाओं में पाए जाने वाले डीएनए के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. यह मेटाबोलिज्म के लिए भी आवश्यक है. विटामिन बी 12 की कमी हो जाए तो खून मैच्योर नहीं होंगे. वहीं नसें सही से काम नहीं करेंगे तो दिमाग में भ्रम की स्थिति रहेगी. इस तरह विटामिन बी 12 की कमी हुई तो शरीर में कई तरह के काम ठप पड़ने लगेंगे.

विटामिन बी 12 की कमी से क्या होता है

1. नसें काम करना बंद होगी-विटामिन बी 12 की कमी से नसों का फंक्शन कमजोर हो जाता है. यह मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के फंक्शन को बनाए रखने में सहायक होता है. इससे नसों को नुकसान होने से बचाता है. इससे न्यूरोलॉजिकल कार्य बना रहता है.

2. डीएनए संश्लेषण: विटामिन बी12 डीएनए के उत्पादन में भाग लेता है, जो आनुवंशिक जानकारी को वहन करता है और कोशिका वृद्धि और विभाजन के लिए आवश्यक होता है.

3. मेटोबोलिज्म बूस्ट-विटामिन बी मेटाबोलिज्म बूस्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए इसकी कमी से मेटोबोलिज्म कमजोर हो जाएगा. यह वसा अम्लों और एमीनो अम्ल का विघटन करता है. इससे भोजन को ऊर्जा में बदलने में सहायता होता है.

4. एनीमिया की रोकथाम: विटामिन बी12 की कमी से मेगालोब्लास्टिक एनीमिया हो सकता है. चूंकि यह खून को बनाता है इसलिए यह लाल रक्त कोशिकाओं में कमी कर सकता है. ऐसी स्थिति जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं असामान्य रूप से बड़ी होती हैं और सही कार्य नहीं कर पातीं, उसे मेगालोब्लास्टिक एनीमिया कहते हैं.

विटामिन बी 12 की कमी होने पर क्या खाएं
भारत में आधे से अधिक लोगों को विटामिन बी 12 की कमी है.नॉन-वेज आयटम में विटामिन बी 12 ज्यादा होता है. लेकिन यदि आप वेजिटेरिन हैं तो भी आपके पास विकल्प की कमी नहीं है. आप स्प्राउट में मूंग, चना, मेथी, काले चने, राजमा और गेहूं को स्प्राउट करके खा सकते हैं. इसके अलावा अनार, चुकंदर से आपको बहुत ज्यादा विटामिन बी 12 मिल सकता है. पालक से भी आपको खूब विटामिन बी 12 मिलेगा. डेयरी प्रोडक्ट्स भी विटामिन बी 12 का उत्तम स्रोत है. अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो मांस, मछली से विटामिन बी 12 मिलेगा. अंडा भी विटामिन बी 12 का बढ़िया स्रोत है.

इसे भी पढ़ें-जोड़ों में दर्द अब होगा ही नहीं, परमानेंट इलाज के लिए अपना लीजिए कोई एक विकल्प, हर हाल में टीस से मिलेगी मुक्ति

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

homelifestyle

शरीर को घुन की तरह खोखला करने लगती है विटामिन बी 12 की कमी, संभले नहीं तो डेंज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment