Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Fruits That Keep Hydrated In Summer: गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खीरा, संतरा, तरबूज और खरबूजा का सेवन करें. ये फल पानी, विटामिन और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट रखते ह…और पढ़ें

शरीर में बिल्कुल पानी की नहीं होगी कमी! अगर गर्मियों में करेंगे इन फलों का सेवन, पूरे सीजन बने रहेंगे सेहतमंद

गर्मियों में इन फलों के सेवन से शरीर में नहीं होगी पानी की कमी. (Canva)

हाइलाइट्स

  • खीरा, संतरा, तरबूज और खरबूजा गर्मियों में हाइड्रेट रखते हैं.
  • खीरे में 95% पानी होता है, इसे सलाद या जूस में लें.
  • संतरा विटामिन सी, फाइबर और पोटेशियम से भरपूर है.

Fruits That Keep Hydrated In Summer: गर्मियों का मौसम बेशक अप्रैल से ही शुरू हुआ हो, लेकिन धूप की तपिश पूरे सितम पर है. मौसम विभाग की मानें तो इस माह कुछ ऐसे दिन भी रहे जब तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है. यह मौसम सेहत के लिए लिहाज से बेहद जोखिम भरा होता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो, गर्मी का मौसम आने के साथ ही लोगों को डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस मौसम में स्वस्थ बने रहने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना एक चुनौती है. हेल्थ एक्सपर्ट इस मौसम में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, फलों एवं हरी सब्जियों के सेवन की सलाह देते हैं. अब सवाल है कि आखिर गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या क्यों बढ़ती है? गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए किन फलों का सेवन करें? आइए देखते हैं कि आखिर क्या कहती है रिसर्च-

गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या क्यों होती है?

गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ अधिक पसीना निकलता है और शरीर में पानी की कमी होना आम बात है. अगर इस पानी की कमी को पूरा न किया जाए तो डिहाइड्रेशन से जूझना पड़ता है. डिहाइड्रेशन के कारण शरीर में कमजोरी, थकावट और चक्कर जैसी समस्याएं दिखने लगती हैं. ऐसे में हम शरीर को हाइड्रेट रखने वाले मौसमी फल और सब्जियों के बारे में बताएंगे.

गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए किन फलों का सेवन करें?

खीरा: रिसर्च गेट की मई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, पानी की कमी को दूर करने के लिए खीरा को रामबाण माना गया है. खीरे में काफी मात्रा (करीब 95 प्रतिशत) में पानी पाया जाता है. ऐसे में लोगों को इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. खीरे को सबसे ज्यादा सलाद के रूप में खाया जाता है. इसका जूस बनाकर भी पिया जा सकता है.

संतरा: संतरा एक मौसमी फल है, जो गर्मियों में उपलब्ध होता है. इसे विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी होने के साथ फाइबर और पोटेशियम भी होता है. संतरे के जूस का रोजाना सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ हाइड्रेट रखने में भी मददगार साबित होता है.

तरबूज और खरबूजा: गर्मियों में मिलने वाले तरबूज और खरबूजा आम फल हैं. इनमें पर्याप्त मात्रा में पानी और कई प्रकार के माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं. यह विटामिन बी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फाइबर के अच्छे स्रोत हैं. इन फलों के नियमित सेवन से शरीर को बहुत फायदा मिलता है.

homelifestyle

शरीर में पानी की नहीं होगी कमी! अगर गर्मियों में करेंगे इन फलों का सेवन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment