Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Nitric oxide benefits: विशेषज्ञों के अनुसार, नाइट्रिक ऑक्साइड सिर्फ हड्डियों के लिए ही नहीं बल्कि दिल और रक्त संचार प्रणाली के लिए भी महत्वपूर्ण है.

X

शरीर में है नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी, हो सकती है हड्डियों से जुड़ी ये बीमारियां

इसकी कमी से दिल के दौरे और हड्डियों में रक्त संचार की समस्या बढ़ सकती है.  

गोरखपुर: शरीर में प्राकृतिक रूप से बनने वाला ‘नाइट्रिक ऑक्साइड हड्डियों की मजबूती में अहम भूमिका निभाता है. यदि इसकी कमी हो जाए तो हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और उनमें रक्त प्रवाह बाधित हो सकता है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अस्थिरोग विभाग द्वारा किए गए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि हड्डियों से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों के पीछे नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी एक प्रमुख कारण बन सकती है.

नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 25 मरीजों पर किए गए इस अध्ययन में यह पाया गया कि हड्डियों में रक्त प्रवाह कम होने और ऑस्टियोनेक्रोसिस (हड्डी के ऊतकों के नष्ट होने) की समस्या के पीछे नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी जिम्मेदार हो सकती है. यह तत्व शरीर में रक्त संचार को नियंत्रित करने के साथ-साथ हड्डियों तक पोषक तत्वों को पहुंचाने में मदद करता है.

अस्थिरोग विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, यदि हड्डियों को पर्याप्त मात्रा में रक्त और पोषण नहीं मिलता, तो उनमें कमजोरी आ सकती है, जिससे ऑस्टियोनेक्रोसिस, ऑस्टियोपोरोसिस और अन्य हड्डी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

ऑस्टियोनेक्रोसिस के कारण और प्रभाव
ऑस्टियोनेक्रोसिस एक ऐसी बीमारी है जो अक्सर घुटने, कोहनी, कलाई और कंधे के जोड़ों में देखी जाती है. इसके कारण हड्डी के ऊतक धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं. इसका मुख्य कारण चोट, अधिक शराब का सेवन और कुछ दवाइयों का प्रभाव और अनुवांशिक समस्याएं हो सकती हैं. यदि समय रहते इलाज न किया जाए तो यह बीमारी हड्डियों को पूरी तरह कमजोर कर सकती है. इससे जोड़ प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ सकती है.

दिल और हड्डियों दोनों के लिए महत्वपूर्ण
विशेषज्ञों के अनुसार, नाइट्रिक ऑक्साइड सिर्फ हड्डियों के लिए ही नहीं बल्कि दिल और रक्त संचार प्रणाली के लिए भी महत्वपूर्ण है. इसकी कमी से दिल के दौरे और हड्डियों में रक्त संचार की समस्या बढ़ सकती है.

डॉ. पवन प्रधान और उनकी टीम ने इस अध्ययन में पाया कि नाइट्रिक ऑक्साइड रक्त प्रवाह को नियंत्रित करने के साथ-साथ हड्डियों को सही पोषण देने में भी मदद करता है. यदि शरीर में इसकी कमी होती है तो हड्डियों के ऊतक नष्ट होने लगते हैं और ऑस्टियोनेक्रोसिस जैसी समस्याएं जन्म ले सकती हैं.

क्या हो सकता है समाधान
डॉक्टरों का कहना है कि, इस समस्या से बचने के लिए शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड के स्तर को बनाए रखना जरूरी है. यह संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सही जीवनशैली अपनाने से संभव है. इस शोध से भविष्य में ‘हड्डियों की बीमारियों के लिए नए इलाज के रास्ते खुल सकते है.

homelifestyle

शरीर में है नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी, हो सकती है हड्डियों से जुड़ी ये बीमारी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment