Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सबा पटौदी ने शशि कपूर को उनकी जयंती पर याद किया और इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. शशि कपूर को 2011 में पद्म भूषण और 2014 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला.

शर्मिला टैगोर के सबसे नेक दिल को-स्टार के बारे में सैफ की बहन ने बताया, बोलीं- वो बिल्कुल अब्बा जैसे थे लीजेंड

शर्मिला टैगोर के सबसे नेक दिल को-स्टार के बारे में सैफ की बहन ने बताया, बोलीं- वो बिल्कुल अब्बा जैसे थे लीजेंड

हाइलाइट्स

  • सबा पटौदी ने शशि कपूर को उनकी जयंती पर याद किया.
  • शशि कपूर को 2011 में पद्म भूषण और 2014 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला.
  • सबा ने शशि कपूर और शर्मिला टैगोर की पुरानी तस्वीरें शेयर कीं.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने अंकल शशि कपूर को उनकी जयंती पर याद किया. सबा ने इंस्टाग्राम पर शशि कपूर और अपनी मां शर्मिला टैगोर की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही ये भी कहा कि वह मां के सभी को-स्टार्स में से उनके फेवरेट थे. आज भी वह उन्हें खूब याद करती हैं. चलिए दिखाते हैं उनका पोस्ट.

तस्वीरों के साथ सबा ने एक भावुक नोट भी लिखा, “जन्मदिन मुबारक अंकल शशि! मां के सभी को-स्टार्स में से आप मेरे पसंदीदा थे. मैं आपको सबसे ज़्यादा जानती थी. आप एक सच्चे सज्जन पुरुष, स्टार, नेक दिल और अद्भुत इंसान थे. मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत याद आता है, बिल्कुल अब्बा जैसा. आप दोनों में यह समानता ज़रूर रही होगी. एक लीजेंड.”

शशि कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में 1948 में अपने भाई राज कपूर की फिल्म ‘आग’ से की थी. 1961 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से उन्होंने बतौर हीरो अपनी पहचान बनाई.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment