Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वो कमसिन हसीना, जिसकी बड़ी-बड़ी आंखे, गजरे सी मुस्कान और छरहरा फिगर देख लोग आहें भरा करते थे. धर्मेंद्र, जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे स्टार संग काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस ने जब शशि कपूर को देखा तो सुध-बुध खो बैठी…और पढ़ें

शशि कपूर की खूबसूरती पर मर मिटी थी ये हसीना, जितेंद्र संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर, राजेश खन्ना के स्टारडम पर उठाए थे सवाल खूबसूरती की दी जाती थी मिसाल

हाइलाइट्स

  • एक्ट्रेस की खूबसूरती की दी जाती थी मिसाल.
  • ये एक्ट्रेस एक क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थीं.
  • एक्ट्रेस की फिल्में हिट की गारंटी मानी जाती थी.
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की वो बेहतरीन एक्ट्रेस, जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने गजब के टैलेंट के लिए भी जानी जाती थी. अपने दौर की वह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं. अपने करियर में उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन साल 1969 में तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया था. राजेश खन्ना के गिरते करियर ग्राफ को लेकर भी उन्होंने खुलासा किया था.

हम जिस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, शर्मिला टैगोर हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजित रे की बंगाली फिल्म Apur Sansar (1959) से की, और जल्द ही हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बना ली. कश्मीर की कली (1964), अनुपमा (1966), आराधना (1969) और अमर प्रेम (1972) जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय क्षमता दोनों का परिचय दिया.

राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्मों में किया काम

राजेश खन्ना को लेकर किया खुलासा

राजेश खन्ना के साथ भी शर्मिला ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने अपने सुपरस्टार को-स्टार राजेश खन्ना की बायोग्राफी डार्क स्टार: द लोलनीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना’ की प्रस्तावना भी लिखी है.जिसमें उन्होंने लिखा था, वह क्यों सुपरस्टार से स्ट्रगलर बन गए थे. अपनी सफलता को बरकरार नहीं रख सके. काका ने अपनी दोस्ती की तरह अपने स्टारडम को भी अपने हाथ से फिसलने दिया, वह वक्त के साथ नहीं बदले, लोग उनका मजाक उड़ाने लगे थे.यही उनके गिरते करियर ग्राफ की वजह बना था.

बता दें कि शर्मिला टैगोर ने ये भी बताया था कि वह अपने स्टारडम में शायद इतना खो गए कि दूसरों के बारे में सोच ही नहीं पाते थे. मैं सुबह 8 बजे सेट पर आती थीं और वह 12 बजे आते थे.जिस वजह से मुझे बहुत लेट हो जाता था. गौरतलब है कि दोनों ने साथ में साल 1960 से 1970 के बीच आराधना, अमर प्रेम, दाग और आविष्कार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1969 में आई अराधना में तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया था.

homeentertainment

शशि कपूर की खूबसूरती पर मर मिटी थी ये हसीना, जितेंद्र संग दे चुकीं ब्लॉकबस्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment