[ad_1]
Last Updated:
शशि कपूर के पोते जहान कपूर ‘ब्लैक वारंट’ सीरीज में नजर आए और अपने दादा से जुड़ी यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि शशि कपूर को टीवी और क्रिकेट देखना पसंद था और वे परिवार के साथ समय बिताते थे. उन्होंने बताया कि …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जहान कपूर ने ‘ब्लैक वारंट’ सीरीज में किया अभिनय.
- शशि कपूर को टीवी और क्रिकेट देखना पसंद था.
- अमिताभ बच्चन को क्लीन शेव में नहीं पहचान पाए थे जहान.
मुंबई. सुपरस्टार शशि कपूर के पोते जहान कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. वह हाल में आई सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ में दिखाई दिए और लाइमलाइट लूट ले गए. सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने दादा शशि कपूर से जुड़े यादगार किस्से बताए. उन्होंने कहा कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि उनके दादा कितने बढ़े सुपरस्टार थे. उन्होंने शशि कपूर की तरह दिखने के बारे में भी बात की. जहान ने कहा, “वह सचमुच मेरे दादाजी थे. वह घर पर होते थे और मैं स्कूल से घर आता था… पिताजी काम पर होते थे, इसलिए वह घर पर होते थे और घर में उनके साथ ज्यादा वक्त बिताता था.”
जहान कपूर ने बॉलीवु़ड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, “उन्हें टीवी और क्रिकेट देखना बहुत पसंद था. वह डिनर टेबल पर हमेशा मौजूद रहते थे. हम सभी साथ में खाना खाते हैं, इसलिए नाश्ते का समय और रात का खाना… मेरी उनसे जुड़ी यादें… साथ में लंच के लिए बाहर जाना. मेरी उनसे जुड़ी यादें बहुत पारिवारिक हैं.”
जहान कपूर ने कहा, “मुझे याद है कि जब मैं छोटा था और मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था. एक दिन मैं घर आया और मैंने देखा अमिताभ बच्चन सर घर पर थे. मुझे याद है कि उस समय वे क्लीन-शेव थे, वो 90 का दशक था और मैं घर आया और लगा ‘हैं’. मुझे उस समय भी यह समझ में नहीं आया. दादाजी ने कहा, ‘नमस्ते करो’ और फिर, ‘हां, ठीक है, जाओ.’”
कपूर फैमिली का मिक्सचर मानते हैं जहान कपूर
शशि कपूर की तरह दिखने पर भी जहान कपूर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,”हां वो तो है ही, बोलते हैं. यह एक मुश्किल काम है… मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया है. एक समानता है. मुझे लगता है कि हर किसी का मिक्सचर है, मुझे लगता है कि कभी-कभी… मैं पापा की तरह दिखता हूं. पृथ्वीराज कपूर की जो तस्वीरें मैंने देखी हैं, उन्हें याद करते हुए मैं सोचता हूं, ‘ओह चेहरे की बनावट यहां से आई है.’ मैं अपनी मां को खुद में बहुत देखता हूं.”
तुलना से परेशान हो जाते थे जहान कपूर
जहान कपूर ने कहा, “मैं अपने आपको पिता के यंग दिनों की तस्वीरों में देखता हूं. बेशक दादाजी भी हैं, लेकिन वे सभी के लिए सबसे यादगार छाप हैं. जब कोई ऐसी तुलना करता है, तो मुझे चिंता होती थी, मैं तुलना का शिकार नहीं बनना चाहता, मैं अपनी इमेज में रहना चाहता हूं. लेकिन अब, मैं इस पर अपना नजरिया बदल रहा हूं. अब कोई ऐसा करता है, तो लगता है कि वोह दादा जी (शशि कपूर) से जुड़े अनुभवों को याद करते हैं.”
Mumbai,Maharashtra
February 03, 2025, 14:38 IST
[ad_2]
Source link