Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Jalgaon Crime News: महाराष्ट्र के जलगांव में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी किरण मंगले ने बेटी तृप्ति और दामाद अविनाश पर गोली चलाई, तृप्ति की मौत हो गई और अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

शहनाइयों के बीच गोलियां… शादी में घुस पिता ने बेटी-दामाद पर तानी बंदूक, मच गया मातम!

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बेटी-दामाद पर गोली चलाई

हाइलाइट्स

  • रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बेटी-दामाद पर गोली चलाई.
  • बेटी की मौत, दामाद गंभीर रूप से घायल.
  • भीड़ ने आरोपी किरण मंगले पर हमला किया.

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा शहर में शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने अपनी बेटी और दामाद पर गोली चला दी. इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम तृप्ति मंगले है और घायल युवक का नाम अविनाश वाघ है. गोली चलाने वाले आरोपी का नाम किरण मंगले बताया जा रहा है. घटना के वक्त तृप्ति और अविनाश अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने चोपड़ा आए थे.

बिना कुछ बोले बेटी और दामाद पर गोलियां चला दीं
जानकारी के मुताबिक, करीब रात 10:15 बजे किरण मंगले शादी समारोह में अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे. उन्होंने बिना कुछ बोले बेटी तृप्ति और दामाद अविनाश पर गोलियां चला दीं. तृप्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया.

शादी की जगह पर पहुंचे और हमला कर दिया
करीब एक साल पहले तृप्ति ने अविनाश वाघ से लव मैरिज की थी. पिता किरण मंगले इस शादी के खिलाफ थे. इसके बावजूद तृप्ति ने अविनाश से शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों पुणे में रह रहे थे और खुश थे.

शनिवार को अविनाश के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने दोनों चोपड़ा आए थे. जैसे ही किरण मंगले को इसकी जानकारी मिली, वे गुस्से में शादी की जगह पर पहुंचे और हमला कर दिया.

भीड़ ने किरण मंगले पर भी हमला कर दिया
फायरिंग के बाद शादी में मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने किरण मंगले पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. अब किरण मंगले को गंभीर हालत में जलगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल अविनाश वाघ का भी इलाज वहीं चल रहा है.

महिला टीचर ने किया बड़ा खेल! स्टूडेंट को लेकर अचानक गायब, CCTV देख पुलिस भी हिल गई!

घटना में एक अन्य महिला के घायल होने की भी खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है.

homecrime

शहनाइयों के बीच गोलियां…पिता ने बेटी-दामाद पर तानी बंदूक, मच गया मातम!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment